रायपुर: प्रदेश में इनकम टैक्स के छापे के दौरान जब्त गाड़ियों के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. रायपुर पुलिस की कहना है कि 'राजधानी में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एलर्ट जारी है. इनकम टैक्स विभाग में लगी गाड़ियां संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई थी. इसके कारण पुलिस ने 18 गाड़ियों को जब्त किया था.
इनकमटैक्स विभाग में खड़ी गाड़ियां पुलिस का कहना है कि 'कोई भी शासकीय जांच एजेंसी ने इस मामले को लेकर उनसे संपर्क नहीं किया है और किसी प्रकार की सूचना भी नहीं दी है. की ये उनकी गाड़ियां है.
क्यों जब्त की गई गाड़ियां
गुरुवार की देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान राज टॉकीज के पास "नो पार्किंग " जोन में 18 वाहन खड़े थे. गाड़ियों को जब्त कर पुलिस लाइन लाया गया था. जांच के बाद गाड़ी का चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया. ये वाहन इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई के अपने साथ लाए थे, जो आयकर विभाग के दफ्तर में खड़े हैं.
बता दें कि राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ प्रवास को देखते हुए रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जगह-जगह पर संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए है.