रायपुर:राजधानी रायपुर में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापा मारकर रायपुर पुलिस ने 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पकड़ गए सभी आरोपी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
Raipur Police Raid: अपराधियों पर नकेल कसने रायपुर पुलिस की छापेमार कार्रवाई, 112 आरोपी गिरफ्तार - रायपुर पुलिस की छापेमार कार्रवाई
Raipur Police Raid राजधानी रायपुर में अपराधों को रोकने रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने रायपुर में रविवार की सुबह छापेमार कार्रवाई कर 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस के 100 से अधिक जवान और अधिकारी मौजूद थे. chhattisgarh election 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 10, 2023, 1:18 PM IST
|Updated : Sep 10, 2023, 2:04 PM IST
छापेमारी में 112 आरोपियों को गिरफ्तार: रायपुर में रविवार की सुबह अपराधियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस की इस छापेमार टीम में लगभग पुलिस के 100 जवान और अधिकारी शामिल थे. इस दौरान पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाही में रायपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों के बल और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम भी शामिल रही.
कार्रवाई
छापेमार कार्रवाई में पकड़े गए कई वारंटी: पुलिस की छापेमार कार्रवाई के दौरान 7 आरोपियों से चाकू, 3 आरोपियों से गांजा और 4 आरोपियों से अवैध शराब जब्त किया गया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट और आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जडा रही है. छापेमारी कार्रवाई के दौरान 20 गिरफ्तारी वारंट, 9 स्थाई वारंट, और धारा 327 के मामले में फरार 1 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते हैं. ऐसे 68 अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. वहीं पुलिस ने बीएसयूपी कालोनियों में निवासरत लोगों का सत्यापन भी किया है.
आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट: अपराधियों पर नकेल कसने और आगामी विधानसभा चुनाव के नजरिये से पुलिस ने यह कार्रवाई की है. रायपुर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई के निर्देश दिये थे.