छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur police: देह व्यापार के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, स्पा सेंटरों पर छापा - रायपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी

रायपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट और देह व्यापार के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. पुलिस ने रविवार को स्पा सेंटरों पर छापा मारा. इस छापेमारी में कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं.

Raipur police raid on spa centers
स्पा सेंटरों पर छापा

By

Published : Apr 23, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:38 AM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस ने रविवार को स्पा सेंटरों पर दबिश दी है. शहर के कई इलाकों में इन सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं. पुलिस सभी युवक और युवतियों से पूछताछ कर रही है.

स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायत पर कार्रवाई: रायपुर पुलिस को स्पा सेंटर की शिकायत मिली थी. इस शिकायत में कहा गया था कि, शहर के स्पा सेंटर में देह व्यापार और सेक्स रैकेट चलता है. इस कंप्लेन पर रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस रेड में कई तरह की आपत्तिजनक चीजें मिली है. साथ ही कई युवक और युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

छापेमारी पर रायपुर पुलिस का बयान: पुलिस की इस कार्रवाई पर रायपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने ईटीवी भारत को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि" पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही है. इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में डीएसपी रैंक के अफसरों के अलावा महिला पुलिस भी शामिल हैं. पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दो, तेलीबांधा में दो, मौदहापारा में एक और आजाद चौक थाना में एक स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की है. पुलिस स्पा सेंटरों के मालिक यहां से पकड़े गए युवक और युवतियों से पूछताछ कर रही है"

ये भी पढ़ें: रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: विदेशी कॉलगर्ल के साथ तीन युवतियां पकड़ाई

छत्तीसगढ़ सहित रायपुर में लगातार सेक्स रैकेट और देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस का यह एक्शन हुआ है. अब ऐसे काम में लगे लोगों में डर पैदा होगा.

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details