रायपुर: कथित अंतागढ़ सीडी कांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी की रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इस दौरान पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है. पप्पू फरिश्ता ने फिरोज सिद्दीकी पर ब्लैकमेल कर वसूली का आरोप लगाया है, जिसको आज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया था.
पुलिस ने सिद्दकी पर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कर उसे तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था, जिसको मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र कुमार वासनीकर की कोर्ट में किया गया था.