छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ी भीड़, वारदातों पर लगाम लगाने के लिए राजधानी पुलिस भी तैयार

त्योहारी सीजन को देखते हुए राजधानी पुलिस ने अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सारी तैयारियां कर ली है. साथ ही बाजारों में चोरी और उठाईगिरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जा रही है.

increasing crowd in markets
बाजारों में भीड़

By

Published : Nov 3, 2020, 7:10 PM IST

रायपुर: त्योहारी सीजन को देखते हुए रायपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार है. कुछ दिनों के बाद धनतेरस और दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान शहर के कई इलाकों में भीड़ भी बढ़ेगी. जिस तरह से राजधानी में भीड़ हो रही है उससे ऐसा लगता है कि लोगों में अब कोरोना का डर खत्म हो चुका है. भीड़भाड़ के दौरान राजधानी में उठाईगिरी और चोरी की वारदात बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम कर लिए हैं. पुलिस का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में सादी वर्दी में जवानों को 24 घंटे तैनात किया जाएगा.

बाजारों में भीड़

पुलिस की पेट्रोलिंग टीम कर रही जांच

राजधानी में त्योहारी सीजन में भीड़ ज्यादा रहती है. इस भीड़ का फायदा उठाकर चोरी और उठाईगिरी करने वाला गिरोह सक्रिय रहते हैं. थाना प्रभारी आरके मिश्रा का कहना है कि त्योहारी सीजन में भीड़ बढ़ने के साथ ही थाने की पेट्रोलिंग टीम जगह-जगह पर संदिग्धों की तलाश और जांच में जुट गई है. त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों के साथ एक बैठक भी होगी. जिसमें व्यापारियों को त्योहारों के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

त्योहार के साथ लौटी बाजार की रौनक, कारोबारियों के खिले चेहरे

सादी वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

राजधानी में पिछले तीन-चार दिनों से शाम के वक्त ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. आने वाले समय में राजधानी में भीड़ और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि कुछ दिनों के बाद धनतेरस और दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. जिसकी खरीदारी के लिए लोग बाजार आएंगे. ऐसे में चोरी और उठाईगिरी की घटना को ध्यान में रखते हुए बाजार में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details