रायपुर: प्रदेश में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को बातों में फंसा कर ठगी के मामलों को अंजाम दिया जा रहा है. डिजिटल तरीके से ठग लोगों को अपने जाल में इस कदर फसा रहे हैं कि कभी प्रोसेसिंग तो कभी ट्रांजेक्शन के नाम पर छोटी-छोटी किस्तों में रकम ऐंठ रहे हैं. अब नए तरीके से ठग लोगों को डराने-धमकाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड कर रहे हैं. रायपुर पुलिस हर महीने साइबर सेमिनार ऑर्गेनाइज कर रही है. सभी थानों के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और विवेचकों को बुलाकर साइबर क्राइम के बारे में बताया जा रहा है.
पुलिस का साइबर सेमिनार
रायपुर पुलिस लगातार साइबर संगवारी अभियान चलाकर लोगों को साइबर ठगी और ब्लैक मेलिंग के बारे में जागरूक कर रही है. बावजूद इसके साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठगी के मामलों को और गहराई से जानने के लिए रायपुर में हर महीने साइबर सेमिनार ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के टीआई, सब इंस्पेक्टर और विवेचक को बुलाया जा रहा है.