छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021: रायपुर में यातायात प्रशिक्षण और नेत्र शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के मौके पर रायपुर में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में चौक-चौराहों पर यातायात नियमों के बैनर-पोस्टर और पम्पलेट लगाए गए हैं, साथ ही चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया है.

National Road Safety Month 2021
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021

By

Published : Jan 23, 2021, 2:11 PM IST

रायपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के पांचवें दिन पर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. SSP अजय यादव के निर्देश पर सभी ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर के लिए नेत्र परीक्षण शिविर भी लगवाया गया.

रायपुर यातायात पुलिस ने शुक्रवार को शहर के ग्राम चंदनडी टाटीबंध रायपुर में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें ग्राम चंदनडीह के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए. यातायात प्रशिक्षक टीके लाल भोई ने ट्रैफिक रूल्स के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021
यातायात पुलिस अधीक्षक एमआर मंडावी ने ग्रामीणों को सड़क दुर्घटना से होने वाली जनहानि और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही ग्रामीणों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी. इस जन जागरूकता कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात कामता सिंह दीवान, निरीक्षक यशकरन दीप ध्रुव, निरीक्षक योगेंद्र पांडेय भी उपस्थित थे.


पढे़ं- अवैध शराब बिक्री मामले में डीजीपी ने नवागढ़ TI को किया निलंबित

यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ठाकुर ने बताए परिचालकों को नियम-

  • निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना
  • ओवरटेक ना करना
  • नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना
  • आधारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करना
    राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021

कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण जांच शिविर का आयोजन भी किया गया. शिविर में छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय के अनुभवी चिकित्सकों ने 150 से 160 ट्रक चालक एवं परिचालकों के स्वास्थ्य एवं आंखों की जांच की. शिविर में शहर के डॉक्टर आदित्य कौशिक, डॉक्टर डोमन साहू और डॉ हर्ष साहू उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details