रायपुर: राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 22 से 28 जुलाई 2020 तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. रायपुर कलेक्टर ने शहर में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए कलेक्टर और एसपी के साथ प्रशासनिक अमला कंटेनमेंट एरिया की ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है.
राजधानी में कोरोना के हॉटस्पॉट भाटागांव, मंगल बाजार, आजाद चौक, पुरानी बस्ती थाना इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस-प्रशासन शहर की घनी आबादी वाली तंग बस्तियां बैजनाथपारा, कुंदरापारा, पेंशनबाड़ा, उत्कल बस्ती जैसे इलाकों पर भी नजर बनाए हुए है. यही नहीं जहां पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही रही हैं, वहां पुलिसकर्मी पैदल ही पेट्रोलिंग करते हुए बस्ती के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहने की समझाइश दे रहे हैं. साथ ही घर की छतों पर भीड़ इकट्ठा करने वाले लोगों को भी ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी कर घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.
बेवजह घूमनेवालों पर कार्रवाई
रायपुर पुलिस ने लॉकडाउन के दूसरे दिन भी लगातार नाकेबंदी प्वॉइंट पर बिना कारण घर से निकलने वाले 176 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत नोटिस जारी किया है. थाना आजाद चौक के मंगल बाजार कंटेनमेंट जोन में बेवजह घूमते 15 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया है.