रायपुर:भारतीय जनता पार्टी का बुधवार को बड़ा प्रदर्शन है. मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा विधानसभा घेराव करने जा रही है. इसी के मद्देनजर पुलिस अफसरों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधानसभा घेराव के दौरान भाजपा नेताओं को रोकने, बेरिकेट, जवानों की तैनाती, रूट मैप, पुलिस की व्यवस्था जैसे कई विषयों पर आईजी अजय यादव और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल जिले के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं.
Issue of DMF amount : विधानसभा में मोहन मरकाम ने सरकार को घेरा, भाजपा के हाथ लगा मुद्दा!
800 जवान होंगे तैनात:रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि "एक राजनीतिक दल के द्वारा विधानसभा घेराव का प्रदर्शन रखा गया है. उसी की तैयारी के लिए चर्चा की जा रही थी. विधानसभा का सत्र चल रहा है. विधानसभा निर्वाध रूप से संचालित रहे. उसी प्रदर्शन को लेकर बैठक रखी गई थी, ताकि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहे. चूंकि रिंग रोड 3 में प्रदर्शन रहेगा तो उस रूट से गाड़ियां डायवर्टेड रहेगी. उसका रूट चैट भी थोड़ी देर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी कर दिया जाएगा, ताकि उस रोड में जो चलने वाली गाड़ियां हैं. उनको पहले से सूचना रहे और उनका डायवर्सन भी किया जाएगा."
अग्रवाल ने आगे बताया "पुलिस बल लगभग 700-800 के बीच लगा रहे हैं और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उस पर रहेगी. दसवीं बारहवीं की परीक्षा भी चल रही है. ऐसे में बच्चों को भी असुविधा ना हो उस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है और जो प्रदर्शन है वह 1 से 2 बजे के आसपास का निर्धारित है. ऐसे में सभी परीक्षाएं हो जाएंगी तो बच्चों को आने जाने में कोई असुविधा ना हो. उसका भी ध्यान रखा जा रहा है."