छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन के मद्देनजर रायपुर पुलिस मुस्तैद, जगह-जगह पर रख रही निगरानी - रायपुर सराफा बाजार

त्योहारी सीजन में बाजारों में होने वाली चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग और पॉकेटमारी के मामले बढ़ जाते हैं. इसे देखते हुए रायपुर पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों में चाक चौबंद व्यवस्था की है.

Raipur Police made arrangements
बाजार में सख्त सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Nov 13, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 7:59 PM IST

रायपुर: त्योहारी सीजन में बाजारों में सबसे ज्यादा पॉकेट मारी, चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती हैं. ऐसे समय में पुलिस भी बाज़ारों में कड़ी निगरानी रखे हुए है. त्योहारी सीजन में पुलिस हर चौक-चौराहों पर वर्दी और सिविल ड्रेस में निगरानी कर रही है. भीड़ भाड़ के साथ-साथ पुलिस यातायात व्यवस्था भी संभाल रही है. दिवाली और छठ जैसे ही नजदीक आने लगते हैं, बाजारों में खरीदी के लिए लोगों की भीड़ आनी शुरू हो जाती है. इसी भीड़ का फायदा उठाने के लिए असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं. इसे लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर शहर के प्रमुख बाजारों की पुलिस की टीम ने मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.

त्योहारी सीजन के मद्देनजर रायपुर पुलिस मुस्तैद

शहर में अपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अपनी तरफ से त्योहारी सीजन को देखते हुए पूरी तैयारी कर रखी है. पुलिस विभाग ने 72 गुंडों की हिट लिस्ट तैयार की है. जिस पर वह नजर रख रही है. साथ ही सभी गुंडों के घर जाकर भी पूछताछ की जा रही है.

ऑनलाइन ठगों पर साइबर सेल की नजर

दिवाली पर जहां लोग मैनुअल खरीदी कर रहे हैं, तो वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. इसे देखते हुए ऑनलाइन ठगी होने की आशंका पहले से ज्यादा बढ़ गई है. जिसको देखते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने साइबर सेल पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी थानों को ऑनलाइन ठगी की तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

SPECIAL: इस दिवाली दिल हुआ हिन्दुस्तानी, लोगों को भा रहे देसी प्रोडक्ट, चाइनीज वस्तुओं की मांग कम

खरीदारी करते समय बरत रहे सावधानी

लोगों ने बताया कि त्योहारी सीजन के समय बाजारों में काफी भीड़ हो जाती है. लेकिन जो व्यक्ति बाजार में खरीदारी करने जाता है उसको अपने सामानों की हिफाजत अच्छे से करनी चाहिए. अमूमन लोग पर्स पीछे की पॉकेट में रखते हैं. जबकी बाजार या भीड़ वाली जगहों पर जाते समय उसे सामने की पॉकेट में रखना चाहिए. गाड़ी की डिक्की में सामान को नहीं रखना चाहिए. क्योंकि बाजारों में भीड़ होने की वजह से गाड़ियां स्लो चलती हैं, ऐसे में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति डिक्की से सामान की चोरी कर सकता है. वहीं भारी-भरकम गहने महिलाओं को बाजार में पहनकर नहीं चलना चाहिए. ऐसे में चोरी होने का खतरा और बढ़ जाता है.

इन जगहों पर ज्यादा होती हैं घटनाएं

रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि त्योहारी सीजन में ज्यादा तर चोरी की घटनाएं गोलबाजार में होती है. क्योंकि इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ उस एरिया में होती है. इसके अलावा मालवीय रोड, एमजी रोड , चिकनी मंदिर एरिया में पॉकेटमार और चैन स्नैचिंग की घटना पिछले कुछ सालों में ज्यादा देखने को मिली है. जिस वजह से पुलिस के कुछ लोगों को सिविल ड्रैस में तैनात किया गया है.

व्यवस्थाओं पर पुलिस की निगरानी

एएसपी लखन पटले ने बताया कि यातायात विभाग की मदद से बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था भी सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है. आईटीएमएस (ITMS) की मदद से भी इन सभी व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जा रही है.

Last Updated : Nov 15, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details