रायपुर: त्योहारी सीजन में बाजारों में सबसे ज्यादा पॉकेट मारी, चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती हैं. ऐसे समय में पुलिस भी बाज़ारों में कड़ी निगरानी रखे हुए है. त्योहारी सीजन में पुलिस हर चौक-चौराहों पर वर्दी और सिविल ड्रेस में निगरानी कर रही है. भीड़ भाड़ के साथ-साथ पुलिस यातायात व्यवस्था भी संभाल रही है. दिवाली और छठ जैसे ही नजदीक आने लगते हैं, बाजारों में खरीदी के लिए लोगों की भीड़ आनी शुरू हो जाती है. इसी भीड़ का फायदा उठाने के लिए असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं. इसे लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर शहर के प्रमुख बाजारों की पुलिस की टीम ने मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.
शहर में अपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अपनी तरफ से त्योहारी सीजन को देखते हुए पूरी तैयारी कर रखी है. पुलिस विभाग ने 72 गुंडों की हिट लिस्ट तैयार की है. जिस पर वह नजर रख रही है. साथ ही सभी गुंडों के घर जाकर भी पूछताछ की जा रही है.
ऑनलाइन ठगों पर साइबर सेल की नजर
दिवाली पर जहां लोग मैनुअल खरीदी कर रहे हैं, तो वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. इसे देखते हुए ऑनलाइन ठगी होने की आशंका पहले से ज्यादा बढ़ गई है. जिसको देखते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने साइबर सेल पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी थानों को ऑनलाइन ठगी की तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.
SPECIAL: इस दिवाली दिल हुआ हिन्दुस्तानी, लोगों को भा रहे देसी प्रोडक्ट, चाइनीज वस्तुओं की मांग कम