रायपुर:टूलकिट मामले में पूछताछ करने सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस पूर्व CM रमन सिंह के बंगले VIP रोड स्थित मौलश्री विहार पर पहुंची. CSP नसर सिद्दकी,TI आरके मिश्रा और SI मनीष वाजपेयी ने पूर्व सीएम से पूछताछ की. रमन सिंह ने टूलकिट मामले में अपना लिखित बयान पुलिस को दे दिया है. बंगले पर रमन सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.तेलीबांधा और मौदहापारा थाना के TI भी पूछताछ टीम में शामिल रहे. इससे पहले रमन सिंह पार्टी नेताओं के साथ गिरफ्तारी देने खुद सिविल लाइन थाना पहुंचे. रमन सिंह ने अपना जवाब चार बिंदुओंं में पुलिस को लिखित में दिया है.
रमन सिंह ने लिखित में दिया जवाब
जानकारी के मुताबिक सभी पुलिस अधिकारी 10 मिनट में ही बाहर आ गए. पुलिस ने रमन सिंह से उनके ट्विटर अकाउंट का एक्सेस पुलिस ने मांगा जिसे देने से रमन सिंह ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि, वो उनकी बेहद पर्सनल अकाउंट है. वे अपनी प्राइवेसी वो शेयर नहीं कर सकते. पुलिस ने पहले ही 4 सवाल रमन सिंह को भेजे थे. सभी का लिखित जवाब उन्होंने पहले ही तैयार रखा था. अफसर जवाब लेकर लौट गए.
पूर्व सीएम ने 4 बिंदुओं में दिया जवाब
अपने लिखित जवाब में रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए षडयंत्र कर रही है. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं और कार्यक्रमों को बाधित और बदनाम करने के लिए निर्देशित कर रही है. इस कृत्य से दुखी और व्यथित होकर मैनें जनता को सही तथ्य बताने के उद्देश्य से 18 मई को ट्वीट किया था. ट्वीट का उद्देश्य सत्य को सामने लाना और जन सामान्य में बनी भ्रांति को दूर करना था. मैंने राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर ट्वीट किया था. जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया था. जिस पर एक बार फिर से सरकार के दबाव में आधारहीन FIR की गई है.
टूलकिट केस में पुलिस के सवाल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के जवाब
सवाल- जिस अकाउंट की शिकायत मिली है, क्या वो आपका ट्विटर अकाउंट है.
जवाब- जी हां, वह ट्विटर अकाउंट मेरा पर्सनल है