छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'टूलकिट केस: रमन सिंह ने चार बिंदुओं में सौंपा पुलिस को जवाब, ट्विटर एक्सेस देने से किया इनकार - raipur police interrogated

टूलकिट मामले में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने पुलिस को जवाब दे दिया है. सोमवार को मामले की पूछताछ के लिए पुलिस रमन सिंह के बंगले पहुंची. जहां उन्होंने लिखित में पुलिस को जवाब दिया.

raipur-police-interrogated-ex-cm-raman-singh-in-toolkit-case
टूलकिट केस में पूर्व सीएम रमन सिंह ने चार बिंदुओं में सौंपा पुलिस को जवाब

By

Published : May 24, 2021, 10:04 PM IST

रायपुर:टूलकिट मामले में पूछताछ करने सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस पूर्व CM रमन सिंह के बंगले VIP रोड स्थित मौलश्री विहार पर पहुंची. CSP नसर सिद्दकी,TI आरके मिश्रा और SI मनीष वाजपेयी ने पूर्व सीएम से पूछताछ की. रमन सिंह ने टूलकिट मामले में अपना लिखित बयान पुलिस को दे दिया है. बंगले पर रमन सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.तेलीबांधा और मौदहापारा थाना के TI भी पूछताछ टीम में शामिल रहे. इससे पहले रमन सिंह पार्टी नेताओं के साथ गिरफ्तारी देने खुद सिविल लाइन थाना पहुंचे. रमन सिंह ने अपना जवाब चार बिंदुओंं में पुलिस को लिखित में दिया है.

सिविल लाइन CSP नसर सिद्दकी

रमन सिंह ने लिखित में दिया जवाब

जानकारी के मुताबिक सभी पुलिस अधिकारी 10 मिनट में ही बाहर आ गए. पुलिस ने रमन सिंह से उनके ट्विटर अकाउंट का एक्सेस पुलिस ने मांगा जिसे देने से रमन सिंह ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि, वो उनकी बेहद पर्सनल अकाउंट है. वे अपनी प्राइवेसी वो शेयर नहीं कर सकते. पुलिस ने पहले ही 4 सवाल रमन सिंह को भेजे थे. सभी का लिखित जवाब उन्होंने पहले ही तैयार रखा था. अफसर जवाब लेकर लौट गए.

टूलकिट विवाद: गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंचे रमन सिंह, पुलिस पूछताछ में ट्विटर एक्सेस देने से किया इनकार

पूर्व सीएम ने 4 बिंदुओं में दिया जवाब

अपने लिखित जवाब में रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए षडयंत्र कर रही है. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं और कार्यक्रमों को बाधित और बदनाम करने के लिए निर्देशित कर रही है. इस कृत्य से दुखी और व्यथित होकर मैनें जनता को सही तथ्य बताने के उद्देश्य से 18 मई को ट्वीट किया था. ट्वीट का उद्देश्य सत्य को सामने लाना और जन सामान्य में बनी भ्रांति को दूर करना था. मैंने राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर ट्वीट किया था. जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया था. जिस पर एक बार फिर से सरकार के दबाव में आधारहीन FIR की गई है.

टूलकिट मामले में पुलिस ने इन चार सवालों का दिया था नोटिस
टूलकिट केस में पूर्व सीएम रमन सिंह ने चार बिंदुओं में सौंपा पुलिस को जवाब 01
टूलकिट केस में पूर्व सीएम रमन सिंह ने चार बिंदुओं में सौंपा पुलिस को जवाब 02
टूलकिट केस में पूर्व सीएम रमन सिंह ने चार बिंदुओं में सौंपा पुलिस को जवाब 03

टूलकिट केस में पुलिस के सवाल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के जवाब

सवाल- जिस अकाउंट की शिकायत मिली है, क्या वो आपका ट्विटर अकाउंट है.

जवाब- जी हां, वह ट्विटर अकाउंट मेरा पर्सनल है

सवाल- आप अपने टि्वटर अकाउंट का एक्सेस बताएं ?

जवाब-मेरा ट्विटर पेज और उसमें पोस्ट किए गए मैसेज, टिप्पणी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है. उसको आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं. मेरे इस ट्विटर अकाउंट में व्यक्तिगत जानकारियां हैं, इसलिए अकाउंट के चाहे गए एक्सेस कानूनी तौर पर आपको देना सही नहीं है. उससे मेरी निजता के मौलिक अधिकारों का हनन होगा. यह नहीं दिया जा सकता है.

सवाल- आप को AICC रिसर्च प्रोजेक्ट और कांग्रेस का दस्तावेज कहां से प्राप्त हुआ ?

जवाब-18 मई को जो दस्तावेज मैंने पोस्ट किए हैं, वह पहले से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थे और प्रसारित हो रहे थे.

सवाल- कांग्रेस टूलकिट एक्सपोज्ड हेशटैग का प्रयोग करते हुए आपकी ओर से अन्य आरोपियों (संबित पात्रा) से किए गए संचार-संवाद के संबंध में जानकारी दें ?

जवाब- हेशटैग से जुड़े जो संचार संवाद हुए हैं, वह सभी मेरे ट्विटर पेज पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं.

'मैंने राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर ट्वीट किया'

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई: CSP

टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपना जवाब चार बिंदुओंं में पुलिस को लिखित में दिया है. इस मामले में सिविल लाइन CSP नसर सिद्धकी का कहना है की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details