रायपुर: सिमी के फरार आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. रायपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर राजधानी लेकर आई है. मामले में एसएसपी आरिफ शेख ने प्रस कॉन्फ्रेन्स कर बताया कि आतंकी को हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. उसे दो दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
रायपुर का रहने वाला है पकड़ा गया आतंकी, सिमी के लिए करता था काम: पुलिस एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि इस मामले में 17 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर सिमी संगठन के लिए काम करता था और सऊदी अरब चला गया था.
पढ़ें :सिमी का फरार आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर हैदराबाद से गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एसएसपी आरिफ शेख ने दी जानकारी-
- पकड़ा गया आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर रायपुर का रहने वाला है.
- आतंकी बोधगया और पटना बम धमाके के आरोपियों को रायपुर में छिपने के दौरान लाने ले जाने का काम करता था.
- आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 पासपोर्ट, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 वेडिंग पास, 1 वोटर आई डी बरामद की है.
- गिरफ्तार आतंकी 6 साल से सऊदी अरब में रहकर टैक्सी ड्राइवर का काम करता था.
- एसएसपी ने बताया कि आतंकी के सोशल मीडिया और कॉल डिटेल के साथ ही बैंक एकाउंट की भी जांच की जाएगी.