रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाने में तमाम विभाग भी अपने-अपने स्तर पर काम कर रहा है. हालांकि इस दौरान पुलिस और फुटकर बिक्रेताओं के बीच कहासुनी की भी खबरें आती रहती है. जैसे सोमवार को रायपुर में दुकानें बंद कराने पहुंची पुलिस और दुकानदारों के बीच इस बात को लेकर कहासुनी हो गई कि, शासन ने उन्हें 9 बजे तक दुकानें खोलने के आदेश दिये हैं, जबकि पुलिस शाम 7 बजे ही दुकानें बंद करा रही है.
पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दे रही है. ताकि लोगों में संक्रमण न फैले और लोगों को बचाया जा सके, लेकिन इन सबके बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शासन-प्रशासन आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहा है. इसके लिए समय-समय पर गाइडलाइन भी जारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर काफी सतर्क है.