रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 साल की मासूम बच्ची की किडनैपिंग और हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली है. मासूम की लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. मंगलवार को लापता बच्ची की लाश मिलने के बाद पुलिस देर रात सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही. सीसीटीवी में मंगलवार की रात 12 बजे तक जब कोई सबूत हाथ नहीं लगा तो पुलिस ने मृतका के परिजनों को शक के आधार पर घंटों तक पूछताछ करती रही है. बुधवार सुबह से पुलिस के अफसर परिजनों के अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया. दूसरी ओर विपक्ष में बैठी भाजपा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा थाना घेरने का ऐलान किया है. Saddu murder case
देर रात तक डटे रहे अफसर:मंगलवार की रात लापता बच्ची की लाश घर से महज 500 मीटर की दूरी पर मैदान पर मिली. सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी, विधानसभा सीएसपी उदयन बेहर, एसीसीयू डीएसपी दिनेश सिन्हा, एसीसीयू प्रभारी गिरीश तिवारी, साइबर प्रभारी गौरव तिवारी, विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा समेत बड़ी संख्या में एसीसीयू और पुलिसकर्मी पहुंच गए. इस दौरान एसीसीयू की टीम ने आस-पास के घरों में जाकर घंटों तक सीसीटीवी चैक किया, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया. कुछ देर बाद पुलिस ने बच्ची के परिजनों को शक के दायरे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. यह सिलसिला रात करीब डेढ़ बजे तक चलता रहा. तमाम बड़े अफसरों की मौजूदगी के बाद पुलिस को वहां से खाली हाथ ही रवाना होना पड़ा.