रायपुर: पुलिस विभाग में दोबारा तबादला किया गया है. एसएसपी अजय यादव ने राजधानी में पदस्थ पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादले की आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक 1 निरीक्षक और 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. आदेश के मुताबिक कुशल प्रसाद शुक्ला को आरक्षित केंद्र से थाना कोतवाली, शशांक सिंह को आरक्षित केंद्र से मौदहापारा थाना, रूपेंद्र कुमार देवांगन को आरक्षित केंद्र से राखी थाना इलाके में और जहीर अहमद निजामी को आरक्षित केंद्र से विधानसभा भेजा गया है.
रायपुर पुलिस विभाग के 12 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर - Police transfer in Rajdhani Raipur
एसएसपी अजय यादव ने राजधानी में पदस्थ पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादले की आदेश जारी कर दिया है.
नए साल में लगातार तबादले हो रहे हैं. पुलिस विभाग के साथ ही समान्य प्रशासन विभाग में भी लगातार तबादले किए गए हैं. आज हुए तबादलों में खेमराज साहू को आरक्षित केंद्र से यातायात विभाग, चेतन दुबे को आरक्षित केंद्र से कबीर नगर थाना, किशन कुमार कुंभकार को आरक्षित केंद्र से पुरानी बस्ती थाना भेजा गया है.
कई अधिकारियों के हाल के दिनों में हुए तबादले
30 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में तबादलों वाला दिन रहा. राज्य सरकार ने एक और तबादला लिस्ट जारी की है. इसमें 16 आईएएस अधिकारियों के नाम हैं, जिनका ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा राज्य शासन ने प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला किया है. 6 अधिकारियों को नया प्रभार सौंपा गया है.