रायपुरः राजधानी रायपुर बुधवार से अनलॉक हो गया है. रायपुर पुलिस शहरवासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जागरूक कर रही है. पुलिस टीम 'मास्क की युक्ति, कोरोना से मुक्ति' अभियान चला रही है. जिसकी शुरुआत जयस्तंभ चौक से की गई. अभियान के तहत शहर के सभी झुग्गी बस्ती सड़क चौक चौराहों और आउटर में जाकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर दिया जा रहा है.
एसएसपी अजय यादव ने की अभियान की शुरुआत
रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण में आई गिरावट को देखते हुए आज से रायपुर को अनलॉक कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस टीम 'मास्क की युक्ति, कोरोना से मुक्ति' अभियान चला रही है. पुलिस अभियान चलाकर रायपुर की जनता को जागरूक करने में जुटी हुई है. जिसकी शुरुआत आज जस्तंभ चौक से की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम रायपुर के भारी भीड़-भाड़ वाले इलाके, बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर जाकर लोगों को सैनिटाइजार वितरण कर मास्क पहनने की अपील कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही कोरोना से जीता जा सकता है. इसलिए ऐसे अभियान की वर्तमान में जरूरत है.