रायपुर: राजधानी रायपुर के आरंग इलाके के खदान में चार साल पहले एक महिला का कंकाल मिला था. महिला की पहचान आरंग स्थित अमोदी गांव निवासी अनिता बाई कुर्र के रुप में हुई थी. महिला को उसी के पति और देवरों ने मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने चार साल पुराने इस मामले का खुलासा किया है. पति और देवर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. पुलिस उसकी भी पतासाजी में जुटी हुई है.
क्या है मामला:मामला आरंग थाना क्षेत्र का है, जहां 25 अप्रैल 2019 को केशला गांव के खदान में एक नर कंकाल मिला था. इसकी पहचान के लिए आरंग में दर्ज गुम इंसानों के परिजनों को बुलाकर नर कंकाल के पास मिले वस्तुओं को दिखाया गया. इसी बीच गुम इंसान अनिता कुर्रे के माता और भाई को नर कंकाल के पास मिले टूटी हुई चुड़ी, पायल और खिनवा दिखाकर पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने मृतका की मां और मृतका का डीएनए टेस्ट करवाया. जिस पर मृतका की पहचान उसकी पुत्री अनिता के रूप में हुई थी. चूंकि मृतका के पति ने आरंग थाने में पत्नी के घर से चले जाने की बात कहकर गुमशुटकी का मामला 16 नवंबर 2018 को दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिस पर उसके पति से कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई, लेकिन वह बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. तभी पुलिस को मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली. उसके बाद मृतका के पति समेत तीन को हिरासत में लिया गया.