छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में अवैध पिस्टल और कट्टा रखने के आरोप में युवक गिरफ्तार - एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम

रायपुर में अवैध पिस्टल, कट्टा सहित कारतूस रखने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है.

illegal pistol in raipur
रायपुर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 25, 2022, 10:54 PM IST

रायपुर:रायपुर के उरला थाना अंतर्गत एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने अवैध तरीके से पिस्टल और कट्टा रखकर घूमने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी वरुण कुमार मंडल को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पास हथियार का कोई वैध दस्तावेज नहीं था.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में पिस्टल और 6 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को अवैध रूप से धारदार हथियार पिस्टल या फिर अवैध गतिविधि संचालित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. सभी क्षेत्र के थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग कर रहे हैं. ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सोमवार को एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उरला थाना अंतर्गत रिंग रोड नंबर 2 में स्थित सरोरा चौक के पास एक व्यक्ति पिस्टल रखकर घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details