रायपुर : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर अश्लील टिप्पणी करने वाले युवक गीतेश चंद्राकर को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गीतेश चंद्राकर पर सोशल मीडिया में राहुल गांधी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने का आरोप है. शुक्रवार को भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने सिविल लाइन थाने में अश्लील टिप्पणी का मामला दर्ज कराया था.
सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि 'भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने शुक्रवार को गीतेश चंद्राकर के खिलाफ राहुल गांधी पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी'