छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः जमीन के फर्जी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - रायपुर खबर न्यूज

रायपुर में दो आरोपियों को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.आरोपी 21 एकड़ जमीन का फर्जी इकरारनामा तैयार बेचने के फिराक में थे.शिकायतकर्ता दीपक रहेजा ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करें.

Two accused arrested in land fraud case
जमीन फर्जी मामला

By

Published : Jan 9, 2021, 3:12 PM IST

रायपुरः50 करोड़ रुपये से भी अधिक की धोखाधड़ी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में अपराध का मामला दर्ज किया है. आरोप है भनपुरी निवासी ओसीएम बिजनेस ग्रुप के डायरेक्टर और दुर्ग निवासी ज्ञानेश्वर मढरिया ने मिलकर धोखाधड़ी की साजिश रची थी. वे दोनों वरदान बिल्डकॉन पचपेड़ी नाका के दीपक रहेजा की लगभग 21 एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने की तैयारी कर रहे थे.

आरोपियों ने जमीन का फर्जी अनुबंध किया था तैयार

शिकायतकर्ता दीपक रहेजा ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी जमीन को अपना बताकर फर्जी इकरारनामा तैयार किया था. जिसके आधार पर कई अनुबंधबनाकर अलग-अलग लोगों से एडवांस में राशि ले चुके थे. इसकी सूचना दीपक रहेजा के ही एक परिचित ने दी. उसने फोन कर बताया कि उसके हक की भूमि का फर्जी इकरारनामा अधिवक्ता सीपी शर्मा के पास नोटराइज करवाया गया है. जिसके बाद दीपक ने अधिवक्ता सीपी शर्मा से इकरारनामा की छाया प्रति प्राप्त की. जमीन का सौदा आरोपियों ने 2 करोड़ 70 लाख रुपए प्रति एकड़ के भाव से तय किया था. वहीं पूरी जमीन को 51 करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपए में बेचने की तैयारी की थी. 2 करोड़ रुपए बतौर टोकन अमाउंट नकद लेन-देन का दर्शाया गया था.

पढ़ें-नारायणपुर: सरपंच ने पंचायत सचिव पर लगाया फर्जीवाडे़ का आरोप

दोनों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

आरोपियों ने दीपक रहेजा के खिलाफ गंभीर षड्यंत्र रचा था. मामले की शिकायत दीपक ने एसएसपी रायपुर को की थी. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुजगहन थाना में धारा 418, 420 और धारा 34 के तहत अपराध का मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों मेरे साथ शासन और आयकर विभाग को भी क्षति पहुंचाई है. जिसकी जांच संबंधित विभाग के अधिकारियों को करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details