छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रवीण सोमानी किडनैपिंग केस: एक और आरोपी यूपी से गिरफ्तार - रायपुर पुलिस

प्रवीण सोमानी अपहरण कांड में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से गिरफ्तार किया है.

accussed of kidnapping case
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 20, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 9:59 PM IST

रायपुर : प्रवीण सोमानी अपहरण कांड में शामिल कुख्यात गिरोह के एक अन्य सदस्य आफताब अहमद को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से किया गिरफ्तार है. 8 जनवरी 2020 को अपने प्लांट से घर जा रहे प्रवीण सोमानी को चौकी सिलतरा क्षेत्र से अगवा कर लिया गया था. इस अपहरण कांड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था, हालांकि पुलिस ने कारोबारी को सकुशल छुड़ा लिया था.

प्रवीण सोमानी किडनैपिंग केस में एक और आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि रायपुर पुलिस ने प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के पांच अपहरणकर्ताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आज रायपुर पुलिस द्वारा छठवें अपहरणकर्ता के रूप में डॉक्टर आफताब अहमद को गिरफ्तार किया गया है, जो पेशे से बीएएमएस डॉक्टर हैं. आरोपी डॉक्टर का अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश में अस्पताल है. प्रवीण सोमानी को अगवा करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने आफताब अहमद के अस्पताल में बंदी बनाकर रखा था. अपहरण के दौरान आरोपी डॉक्टर द्वारा प्रवीण सोमानी को बेहोशी की दवाइयां देने का काम करता था.

प्रवीण सोमानी अपहरण कांड में अपहरणकर्ताओं की संख्या 9 थी. जिसमें पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. अभी भी 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details