छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डिस्ट्रीब्यूशनशिप का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी

डिसट्रीब्यूटरशिप देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में जुड़े कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया है.

accused of cheating
गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 24, 2021, 4:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जोनल डिसट्रीब्यूटरशिप देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पेंटल टेक्नोलॉजी इंडिपेंडेंट टीवी कंपनी के डायरेक्टर अंतर्राज्यीय आरोपी विवेक प्रकाश और उसके अन्य साथी लोगों को लालच देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करते थे.

ये है पूरा मामला

मार्च 2019 में सिंगल मुंदड़ा ने गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में जोनल डिस्ट्रीब्यूनशिप लेने के लिए पेंटल टेक्नोलॉजी इंडिपेंडेंट टीवी कंपनी के हेड अतुल मिश्रा, विवेक प्रकाश और अजय राठौर सहित 1-2 डायरेक्टर ने प्रार्थी को लालच दिया. साथ ही प्रार्थी से 15 करोड़ 44 लाख रुपए की राशि कंपनी के अकाउंट में अलग-अलग तारीख और एकाउंट में जमा कराने के लिए कहा.

पढ़ें:दुर्ग: धोखाधड़ी केस में सलाखों के पीछे पहुंचे 4 आरोपी

प्रार्थी ने दिए 16 करोड़

प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने 500 चैनलों का प्रकाशन सहित पूरे छत्तीसगढ़ से रिटेल के रूप में कमीशन की राशि मिलने का लालच दिया. लालच में आकर प्रार्थी ने कंपनी के खाते में 16 करोड़ रुपये जमा भी करा दिए. पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने चैनल का प्रसारण ही बंद कर दिया.

नोएडा से गिरफ्तार हुआ आरोपी

घटना के बाद प्रार्थी ने पेंटल कंपनी के डायरेक्टर विवेक प्रकाश और अन्य के खिलाफ गुढ़ियारी थाना में अपराध दर्ज कराया. जिसके बाद रायपुर एसएसपी अजय यादव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम उत्तर प्रदेश के नोएडा के लिए रवाना की. टीम नोएडा पहुंचकर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा ही रही थी, इसी दौरान सेक्टर 75 नोएडा निवासी एक शख्स के बारे में पता चला. जिसके बाद टीम ने आरोपी डायरेक्टर विवेक प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details