रायपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन की विशेष टीम ने लाखों रुपए के टायर के चोरी मामले में खरीदार आरोपी भोले अग्रवाल को सरायपाली महासमुंद से गिरफ्तार किया.
विश्वास का उठाया फायदा
पूरा मामला टैगोर नगर निवासी अंशय सहगल के कटोरा तालाब स्थित शोरूम व गोदाम का है. लॉकडाउन के चलते सहगल अपने गोदाम पर 4 महीनों से नहीं जा पाए थे. पूरा कामकाज मैनेजर कमल निराला को सौंप रखा था.क्योंकि कमल पिछले 5 वर्षों से अंशय सहगल के यहां कार्यरत था, इसलिए सारे काम का जिम्मा और हिसाब-किताब कमल ही रखता था. लॉकडाउन के बाद जब अंशय सहगल अपने गोदाम पहुंचे तो टायरों की गिनती में हेरफेर का मामला सामने आया, जिसके बाद मैनेजर कमल निराला फरार हो गया.