छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ड्रग पैडलर केस: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुंबई से एक नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

रायपुर में कोकीन तस्करी मामले में पुलिस ने पुलिस ने एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को गिरफ्त में आया शख्स नाइजीरियन नागरिक बताया जा रहा है.

Raipur police arrested a Nigerian citizen
ड्रग्स तस्करी केस में बड़ी कामयाबी

By

Published : Oct 30, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 8:46 PM IST

रायपुर: कोकीन की तस्करी से जुड़े मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुंबई में रहने वाले रायडेन बेथेलो को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में रायडेन ने मुंबई में रहने वाले नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको से ड्रग खरीदने की बात बताई है.

ड्रग्स तस्करी केस में बड़ी कामयाबी

रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटेल ने बताया कि ड्रग तस्करी मामले में पहले सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद लगातार सिलसिलेवार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इस कड़ी में एक महिला आरोपी सहित कुल 15 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में रायपुर एसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई थी. नाइजीरियन नागरिक का नंबर ट्रेस किया जा रहा था. नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीके बावको को गिरफ्तार करने रायपुर से पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हुई थी. जहां पुलिस की टीम ने नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है.

साथियों की तलाश

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपी से नशे के इस काले कारोबार से जुड़े उसके साथी और अन्य लोगों के बारे में लगातार पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर इस कारोबार से जुड़े जो नाम सामने आएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर: महिला आयोग ने की 38 मामलों की सुनवाई, आधे से ज्यादा का हुआ निराकरण

ऐसे जुड़ा था नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक रायडेन बेथेलो ने श्रेयांस झाबक और विकास बंछोर की मुलाकात नाइजीरियन गैंग से कराई थी. नाइजीरियन गैंग से मुलाकात के बाद आरोपी श्रेयांश झाबक 'जैक' बनकर इस गैंग के साथ रायपुर में ड्रग्स का कारोबार करता था. नाइजीरियन गैंग के सदस्य देश के अलग-अलग राज्यों में भी एमडीएमए और कोकीन की सप्लाई करते हैं. इससे जुड़े अन्य लोगों से अभी पूछताछ जारी है.

ये है पूरा मामला

30 सितंबर को सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बैरन बाजार से नशीले पदार्थ एमडीएमए के साथ आरोपी श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस लगातार ड्रग्स के कारोबार से जुड़े आरोपियों की तलाश कर रही थी. पूरे प्रकरण में अब तक 1 महिला आरोपी सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक नाइजीरियन नागरिक की गिरफ्तारी के बाद कुल 16 आरोपी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.

Last Updated : Oct 30, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details