रायपुर:सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोबाइल शॉप संचालक को मोबाइल बिक्री करने का झांसा देकर धोखाधड़ी किए थे. आरोपी मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने मोबाइल बेचने के नाम पर पीड़ित से 4 लाख रुपए लिए थे.
बच्चों को गन्ना खिलाकर 309 किमी पैदल चला धोखाधड़ी का शिकार मजदूर परिवार
पुलिस ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड विनय दावानी है. आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन और 1 बैंक पासबुक जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज किया गया था. आरोपी विनय दावानी क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने का काम करता था. आरोपी विनय दावानी के खिलाफ कई जगह शिकायतें दर्ज है.
एटीएम धोखाधड़ी मामले में एचडीएफसी बैंक के पूर्व डेप्युटी मैनेजर गिरफ्तार