छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होली के हुड़दंग के बीच रायपुर पुलिस अलर्ट, चौक-चौराहों पर निगरानी दिखी सख्त - रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल

होली के मौके पर रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. चौक-चौराहों पर पुलिस की निगरानी सख्त कर दी गई है ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे.

raipur police alert
रायपुर पुलिस अलर्ट

By

Published : Mar 18, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 7:04 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. कोरोना के कारण होली का त्यौहार पिछले 2 सालों से फीका था, लेकिन इस बार होली को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. होली के त्यौहार को लेकर राजधानी में पुलिस विभाग अलर्ट दिखा. चौक-चौराहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. सभी चौक चौराहों पर पुलिस की टीम तैनात नजर आयी, ताकि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे. रायपुर पुलिस गली-मोहल्ला और चौक-चौराहों पर ड्रोन से भी निगरानी रख रही है.

यह भी पढ़ें:सीएम बघेल ने देसी अंदाज में परिवार के साथ खेली होली, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर एसएसपी खुद कर रहे निगरानी

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर के सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. होली के मौके पर खुद रायपुर एसएसपी सभी चौक चौराहों का जायजा ले रहे हैं, ताकि होली पर कोई घटना ना हो. रायपुर एसएसपी के साथ-साथ एडिशनल एसपी रायपुर, एडिशनल एसपी ग्रामीण, ट्रैफिक एडिशनल, ट्रैफिक डीएसपी सभी लगातार रायपुर के चौक चौराहों पर गश्त कर रहे हैं.

1100 से अधिक पुलिस बल तैनात

होली के मौके पर रायपुर के चौराहों पर 1100 से ज्यादा पुलिस बल को तैनात किया गया है. होली के दिन रायपुर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुरुवार को रायपुर पुलिस ने पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला था. फ्लैग मार्च चांदनी चौक, लाखेनगर, आमापारा, समता कॉलोनी, कुशालपुर, गोल चौक, भाटाचौक, तेलीबांधा सहित अन्य स्थानों होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त किया था.

Last Updated : Mar 18, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details