छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, 30 दिन में 3 हजार शिकायतें - अघोषित बिजली कटौती

अघोषित बिजली कटौती से रायपुर के लोग परेशान बीते तीस दिन में बिजली विभाग के पास 3 हजार से ज्यादा शिकायतें आई हैं. इन शिकायतों में 2 हजार से ज्यादा शिकायतें आंधी-तूफान के कारण हुई बिजली की कटौती को लेकर बताया जा रहा है.

कार्यपालक निदेशक

By

Published : May 6, 2019, 12:25 PM IST

रायपुर: बीते एक महीने से लगातार अघोषित बिजली कटौती से रायपुर के लोग काफी परेशान हैं. इसे लेकर बीते तीस दिन में बिजली विभाग के पास 3 हजार से ज्यादा शिकायतें आई हैं. इन शिकायतों में 2 हजार से ज्यादा शिकायतें आंधी-तूफान के कारण हुई बिजली की कटौती को लेकर बताया जा रहा है. वहीं 1 हजार शिकायतों में अन्य समस्याओं का जिक्र है.

अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

बिजली की कटौती से लोग परेशान

बिजली विभाग के कार्यपालक निदेशक जेएस नेताम ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम बदल रहा है. जिसके कारण बिजली की कटौती हो रही है. उन्होंने बताया कि बिजली कटौती से निपटने के लिए एक को टीम अलर्ट पर रखा गया है.

बिजली कटौती को लेकर विपक्ष का सरकार पर हमला

इधर, विपक्ष ने बिजली कटौती को लेकर सरकार पर हमला बोला है. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ करने का सरकारी वादा खोखला है. सरकार उपभोक्ताओं को बिजली प्रोवाइड ही नहीं कर पा रही है. इसके कारण अघोषित बिजली कटौती का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details