रायपुर: टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि वे विश्वकप के बाद वन-डे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं.
राजधानी के क्रिकेटप्रेमियों की इस पर मिली-जुली राय है. कुछ लोग मानते हैं कि धोनी की फिटनेस अच्छी है और अभी कुछ साल और देश के लिए खेल सकते हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि खिलाड़ी अपने
सफलता के दौर में ही फिट रहते हुए रिटायरमेंट ले लेता है, तो उसका सम्मान हमेशा बना रहता है और अन्य युवाओं को भी मौका मिलता है.
खैर अभी टीम इंडिया इंग्लैंड में अपना तीसरा विश्वकप जीतने के लिए मेहनत कर रही है. इस महासंग्राम के बाद ही धोनी अपने भविष्य का फैसला लेंगे.