छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का बूढ़ादेव की 71 फीट की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प, लोग दान कर रहे कांसा - budha dev statue chhattisgarhiya kranti sena

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बूढ़ादेव की 71 फीट की प्रतिमा स्थापित करेगी. इसके लिए लोगों के घर-घर जाकर कांसा लिया जा रहा है. बूढ़ा देव की प्रतिमा के लिए लोग बढ़-चढ़कर कांसा दान कर रहे हैं.

statue of budhadev
बूढ़ा देव की प्रतिमा

By

Published : Apr 9, 2023, 11:22 AM IST

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना

रायपुर: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने के लिए लगातार काम कर रही है. रायपुर के बूढ़ा तालाब में बूढ़ादेव की 71 फीट प्रतिमा को स्थापित करने के उद्देश्य से ये क्रांति सेना रथ से भ्रमण कर कांसा जमा कर रही है. छत्तीसगढ़ के गांव गांव में बूढ़ादेव का रथ घूम कर लोगों से कांसा ले रहा है. बूढ़ातालाब आउटडोर स्टेडियम में राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से एकत्र किया गया कांसा लाया गया. इस दौरान हजारों की तादाद में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल से खास बातचीत की...

सवाल: छत्तीसगढ़ी सेना गांव-गांव जाकर कांसा जमा कर रही है, इसका क्या उद्देश्य है?

जवाब: छत्तीसगढ़ के सभी मूलनिवासी अपने कुलदेवता को मनाने के लिए यहां आए हैं. लोग देख रहे हैं कि आज हमारे देवता घर के अंदर हैं, इसलिए हमें दूसरे दर्जे में रखा जा रहा है. छत्तीसगढ़िया को यह समझ आ गया कि धरना प्रदर्शन करने के बाद भी हमें अपना संवैधानिक अधिकार नहीं मिल रहे हैं. सभी लोगों ने यह सोचा कि हमारे देवता हमसे नाराज हैं, इसलिए देवता को मनाने के लिए बूढ़ादेव को बूढ़ा तालाब में स्थापित करने का संकल्प लिया गया. 800 साल पहले राजा रायसिंह ने बूढ़ा तालाब खुदवाया था. इष्ट बूढ़ा देव की स्थापना की थी. लेकिन आज उसी तालाब के नाम को दूसरे नाम पर रखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने अपने मूल देवी-देवताओं को स्थापित करने का संकल्प लिया है. इसी उद्देश्य से आज सभी यहां आए हैं.

सवाल: अब तक आप लोगों के पास कितना कांसा जमा हुआ है?

जवाब:हमारे पास 34 टन कांसा जमा हुआ है, पूरे विश्व का सबसे बड़े बूढ़ादेव की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने लिया है. बूढ़ा तालाब में बूढ़ादेव की 71 फीट कांसे की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इसके लिए 70 टन कांसे की जरूरत है. 8 अप्रैल के बाद फिर से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का रथ सभी जिलों में जाएगा. जिन घरों से कांसा नहीं ले पाए हैं, हम उन घरों में जाएंगे. इस अभियान में प्रदेश के सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सभी लोग घरों में बुलाकर कांसा दान कर रहे हैं. बेटी के विवाह में कांसे के पांच बर्तन देने की परंपरा है. शादी के दौरान बेटी के घर में दिया गया, यह पचहर धरोहर माना जाता है. लेकिन इस अभियान में लोग अपने कीमती धरोहर को भी अर्पित कर रहे हैं.

सवाल: आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. क्या राजनीतिक पार्टी के तौर पर आप लोग आगे आएंगे?

जवाब: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना गैर राजनीतिक संगठन है. अपनी भाषा, संस्कृति, पुरखा, भूमि और तीज-त्यौहार अस्मिता को लेकर लगातार काम कर रही है. जल जंगल जमीन के लिए आंदोलन करके जेल जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा को सामाजिक रुप से ठीक करने की जरूरत है. राजनीतिक रूप से किया गया परिवर्तन अस्थाई होता है. सामाजिक रूप से जो परिवर्तन होता है, वह स्थाई रहता है. छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री तो बन गया है, लेकिन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संकल्प है कि बूढ़ादेव के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना छत्तीसगढ़िया वादी सरकार बनाएगी.

सवाल: ऐसी कौन सी पार्टी है, जो छत्तीसगढ़ियों को लेकर काम करेगी?

जवाब:कोई भी राजनीतिक दल उतना ही छत्तीसगढ़िया है, जितने में उनका वोट पा सके, या उनका चेहरा चमक सके. कोई पार्टी राष्ट्र की बात कर रही है, तो क्या राष्ट्र में छत्तीसगढ़ नहीं आता? क्या छत्तीसगढ़िया राष्ट्रवादी नहीं है? क्या छत्तीसगढ़ राष्ट्र में नहीं है? भारत माता के नक्शे में अगर छत्तीसगढ़ को देखें तो छत्तीसगढ़ हृदयस्थल पर मौजूद है. जिस दिन हृदय बंद हो जाएगा, उस दिन शरीर खत्म हो जाता है. छत्तीसगढ़ के लोगों को राष्ट्रीयता की शिक्षा देने की कोशिश नहीं करें, हमारे पूर्वज देश की आजादी के लिए फांसी पर झूल गए, जेल की यातनाएं सही, देश की आजादी में छत्तीसगढ़ के पूर्वजों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जितनी राष्ट्रीयता छत्तीसगढ़ के लोगों में है, उतनी राष्ट्रीयता किसी में नहीं है.

सवाल: बूढ़ादेव की मूर्ति कब तक स्थापित हो जाएगी?

जवाब:जिस दिन पूरा कांसा एकत्र हो जाएगा, उस दिन बूढ़ादेव की मूर्ति स्थापित हो जाएगी. आज जो कांसा एकत्र हुआ है, उसे मूर्तिकार को सौंपा जाएगा. वे उसे पिघला कर मूर्ति बनाएंगे. इस अभियान में कांसा के अलाव तांबा, पीतल, सोना और चांदी का भी का दान लोग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़िया दिल खोलकर इस संकल्प में भाग ले रहे है. रही बात मूर्ति स्थापना की, तो इस बात का जवाब बूढ़ादेव के पास है...मेरे पास नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details