छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेरोजगारी दर में भारत में 14वें स्थान पर रायपुर

By

Published : Jun 3, 2019, 10:37 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 10:52 AM IST

यह सर्वे जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच हुआ था और इसकी रिपोर्ट इस साल 31 मई को जारी की गई है. इस सर्वे में 10 लाख से अधिक आबादी वाले 45 शहरों को शामिल किया गया था.

कॉसेप्ट इमेज

रायपुर/नई दिल्ली: देश में बेरोजगारी दर के मामले में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज शहर टॉप पर है. यही नहीं सर्वाधिक बेरोजगारी दर वाले देश के दस शहरों में यूपी के पांच शहर शामिल हैं. वहीं रायपुर इस लिस्ट में 14वें स्थान पर है. सरकारी संस्था नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) के 'पीरिओडिक लेबर फोर्स सर्वे' में ये बात सामने आई है.


यह सर्वे जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच हुआ था और इसकी रिपोर्ट इस साल 31 मई को जारी की गई है. इस सर्वे में 10 लाख से अधिक आबादी वाले 45 शहरों को शामिल किया गया था. दूसरे नंबर पर मेरठ और महाराष्ट्र का पुणे तीसरे स्थान पर है. इन शहरों में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है. वहीं सबसे कम बेरोजगारी दर महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई-विरार और गुजरात के राजकोट में है.


छत्तीसगढ़ का कोई भी शहर टॉप 10 में शामिल नहीं है. लेकिन राजधानी रायपुर को इस सूचि में 14वें स्थान पर रखा गया है.

Last Updated : Jun 3, 2019, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details