छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Exclusive: रायपुर NIT के छात्रों ने बनाया खास ऐप, देखें वीडियो - रायपुर के छात्रों ने बनाया ऐप

कोरोना महामारी के बीच रायपुर एनआइटी के 5 छात्रों ने मिलकर एक खास एप बनाया है. इस एप के जरिए घर बैठे आप ये पता कर पाएंगे की कौन सा इलाका कोरोना से ज्यादा ग्रसित है. छात्र जल्द ही इस एप को लेकर सरकार के पास जाएंगे. पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो.

nit student aman verma
एनआइटी का छात्र अमन वर्मा

By

Published : Apr 11, 2020, 4:17 PM IST

रायपुर:पूरा देश इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण मानो थम सा गया हो. इन दिनों सबसे बड़ी परेशानी प्रशासन के पास यही है कि मरीजों की पहचान हो सके. यह परेशानी आम लोगों के साथ भी है. इन सब चीजों को लेकर आम जनता के मन में लगातार संशय बना हुआ है. एनआइटी के 5 छात्रों ने एक एप तैयार किया है. इसके जरिए लोग घर बैठे ही जान पाएंगे कौन सा एरिया ज्यादा ग्रसित है और कहां पर लोग ज्यादा इकट्ठे हो रहे हैं.

एनआइटी के छात्रों ने बनाया खास ऐप

एनआइटी के छात्र अमन वर्मा ने बताया कि चाइना और सिंगापुर में भी इस तरीके के एप का प्रयोग हुआ है. इस ऐप के माध्यम से लोग जान पाएंगे कि कौन सा एरिया ज्यादा सेंसिटिव है, कहां पर लोगों की ज्यादा गैदरिंग है. साथ ही इसमें मरीजों को लेकर भी डिटेल्स होंगी कि किस क्षेत्र में मरीज ज्यादा मिल रहे हैं.

राज्य सरकार को दिखाएंगे ऐप
इस एप को अमन वर्मा, आयुष गानुली, अम्मार अल्वी, आर्यन सरकार और कौशिक मिश्रा ने मिल कर बनाया है. अमन ने बताया कि एनआईटी रायपुर के द्वारा सरकार से बात की जा रही है. हम जल्द ही इस एप को सरकार के पास लेकर जाएंगे और सरकार यदि एप का इस्तेमाल करेगी तो सरकार को लोगों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details