IAS Ranu Sahu: महिला आईएएस रानू साहू की कोर्ट में पेशी, आज हो रही ईडी की रिमांड खत्म - रानू साहू की आज कोर्ट में पेशी
IAS Ranu Sahu कोल घोटाले में फंसी आईएएस अफसर रानू साहू की आज कोर्ट में पेशी है.आईएएस रानू साहू की आज 25 जुलाई को ईडी की रिमांड खत्म हो रही है.
आईएएस रानू साहू की कोर्ट में पेशी
By
Published : Jul 25, 2023, 9:03 AM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 9:14 AM IST
रायपुर:छ्त्तीसगढ़ केकोल घोटाला मामले में आज आईएएस रानू साहू को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आईएएस रानू साहू की तीन दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है. एडीजे अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रानू साहू को पेश किया जाएगा. रिमाण्ड के दौरान ईडी ने डायरी, मोबाइल चैट के अलावा अन्य मामलो में पूछताछ की है. ईडी आगे भी रानू साहू को रिमांड में ले सकती है.
आईएएस रानू साहू की तीन दिन की रिमांड खत्म: आईएएस रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया गया था. विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने आईएएस रानू साहू को ईडी के तीन दिन के रिमांड पर भेजा था. जो आज खत्म हो रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि आईएएस रानू साहू की रिमांड बढ़ाई जा सकती है.
करोड़ों रुपयों के हेरफेर का आरोप:शुक्रवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में अधिकारियों और नेताओं के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी. इसी दौरान आईएसएस रानू साहू के घर भी ईडी ने छापा मारा था. शुक्रवार को रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में ईडी को कई अलग अलग दस्तावेज मिले. जिनके आधार पर ईडी ने IAS रानू साहू पर करोड़ों रुपयों के हेरफेर का आरोप लगाया है.
अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 की गिरफ्तारी: कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. शुक्रवार को ईडी की टीम ने आईएएस रानू साहू के निवास में छापा मारा था. शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के लिए ईडी के रिमांड में लिया गया था. रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आइएएस ऑफिसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है.