छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Election Commission CVIGIL App: सी विजिल एप क्या है? अब तक कितनी मिलीं शिकायतें ? जानिए कैसे कर सकते हैं शिकायत - भारत निर्वाचन आयोग के सी विजिल एप

Election Commission CVIGIL App छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के सी विजिल एप में लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं. इन शिकायतों पर निर्वाचन आयोग भी तेजी से कार्रवाई कर रहा है. Chhattisgarh Election 2023

Election Commission CVIGIL App
चुनाव आयोग की सी विजिल एप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 2:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के सी विजिल एप पर लोगों की शिकायतें मिल रही है. सी विजिल एप में मिल रही शिकायतों पर चुनाव आयोग तेजी से कार्रवाई कर रहा है. सी विजिल के माध्यम से 23 अक्टूबर तक कुल 771 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 761 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है. बाकी बचे शिकायतों पर भी चुनाव आयोग कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.

सीइओ खुद रख रहीं शिकायतों पर नजर: आम नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी विजिल एप के माध्यम से मिल रही हैं. सी विजिल एप पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से कंट्रोल रूम बनाए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले रोज मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रही हैं.

क्या है सी विजिल एप?: सी विजिल एप का उपयोग करते हुए नागरिक गैर कानूनी प्रचार-प्रसार क्रियाकलापों का पता लगते ही मिनटों के अंदर रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. सी विजिल एप एक आसान एप है, जो यूजर के अनुकूल तथा उपयोग करने में आसान है. यह एप्लिकेशन सतर्क नागरिक को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी तथा फिल्ड सत्यापन इकाई ( उड़न दस्ते / स्थैतिक निगरानी दलों) से जोड़ती है. जिसके द्वारा एक तेज तथा सटीक रिपोर्टिंग, कार्रवाई और मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार होता है.

Chhattisgarh Election Commission Seized Illegal Money: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले 30 करोड़ से ज्यादा का कैश, ज्वेलरी और शराब जब्त
Election Expenses Rates Fixed: नेताओं के नाश्ते खाने से लेकर टेंट की चुनावी खर्चों के रेट फिक्स, देखिये चुनाव आयोग द्वारा तय रेट की लिस्ट
Model Code Of Conduct Rules :आदर्श आचार संहिता लगते ही इन कामों पर लग जाता है प्रतिबंध,जानिए क्या हैं नियम ?

सी विजिल एप को बनाया सशक्त: विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान राज्य में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में आम जनता की सहभागिता बढ़ाने और शिकायतों पर फौरन कार्रवाई में सी विजिल एप काफी मददगर साबित हो रहा है. भारत निर्वाचन आयोग ने सी विजिल एप्लीकेशन को अपग्रेड कर और भी सशक्त बनाया है. जिसके बाद अब आम जनता आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत आसानी से कर सकेंगे.

वीडियो-ऑडियो और फोटो से भी शिकायत: सी विजिल एप के अपग्रेडेशन के बाद जनता लाइव फोटोग्राफ एवं वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं. यदि कोई राज्य में आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है, तो सी विजिल एप्लीकेशन का उपयोग कर घटनास्थल की फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिपिंग बनाकर शिकायत कर सकता है.

गुप्त रूप से कर सकते हैं शिकायत: शिकायत गुप्त रूप से भी की जा सकती है और एप में पंजीकृत होकर भी की जा सकती है. रजिस्टर्ड यूजर के शिकायत करने पर यूजर को शिकायत निराकरण के बाद उसकी सूचना भी दी जाएगी. यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए एंड्राइड/आईओएस दोनों पर उपलब्ध है. सामान्य मामलों में शिकायतों पर कार्रवाई 100 मिनिट के भीतर पूरी कर शिकायतकर्ता को इसकी सूचना दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details