रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के सी विजिल एप पर लोगों की शिकायतें मिल रही है. सी विजिल एप में मिल रही शिकायतों पर चुनाव आयोग तेजी से कार्रवाई कर रहा है. सी विजिल के माध्यम से 23 अक्टूबर तक कुल 771 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 761 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है. बाकी बचे शिकायतों पर भी चुनाव आयोग कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.
सीइओ खुद रख रहीं शिकायतों पर नजर: आम नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी विजिल एप के माध्यम से मिल रही हैं. सी विजिल एप पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से कंट्रोल रूम बनाए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले रोज मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रही हैं.
क्या है सी विजिल एप?: सी विजिल एप का उपयोग करते हुए नागरिक गैर कानूनी प्रचार-प्रसार क्रियाकलापों का पता लगते ही मिनटों के अंदर रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. सी विजिल एप एक आसान एप है, जो यूजर के अनुकूल तथा उपयोग करने में आसान है. यह एप्लिकेशन सतर्क नागरिक को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी तथा फिल्ड सत्यापन इकाई ( उड़न दस्ते / स्थैतिक निगरानी दलों) से जोड़ती है. जिसके द्वारा एक तेज तथा सटीक रिपोर्टिंग, कार्रवाई और मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार होता है.