रायपुर : छत्तीसगढ़ अपने अंदर बहुत बड़ी संस्कृति और इतिहास को समेटे है.इस प्रदेश में जैव विविधता के साथ प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती है.छत्तीसगढ़ की तस्वीर अब देश से लेकर विदेश तक पहुंच रही है.इसमें सबसे बड़ा योगदान प्रदेश में रहने वाले नौजवानों का भी है.जो अपने ब्लॉग्स और वीडियो में प्रदेश के गांवों की संस्कृति को दिखाते हैं.रायपुर से 65 किलोमीटर दूर ऐसा ही एक गांव है.जिसका नाम है तुलसी.तुलसी गांव की खासियत ये है कि इस गांव में रहने वाले बच्चों से लेकर बूढ़े तक को वीडियो बनाने का शौक है.ग्रामीणों के इस शौक के प्रति सरकार का भी ध्यान गया.लिहाजा सरकार ने गांव में एक स्टूडियो की स्थापना करवाई ताकि वीडियो बनाने के बाद एडिटिंग में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए.
छत्तीसगढ़ का यूट्यूबर गांव तुलसी : ग्राम पंचायत तुलसी में रहने वाले ज्यादातर लोगों को वीडियो बनाने का चस्का लग चुका है.कई लोगों ने खुद का चैनल बनाकर वीडियो अपलोड किए हैं.जिससे उन्हें काफी पॉपुलरिटी भी मिली है.इस गांव में रहने वाले करीब 55 से 60 लोग को यूट्यूब के जरिए पैसा और नाम दोनों ही कमा रहे हैं. गांव में बनने वाले वीडियो में खास बात ये है कि वीडियो में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी कलाकार की भूमिका निभाते हैं. इसका फिल्मांकन भी तुलसी गांव और उसके आसपास के दूसरे एरिया में किया जाता है.इनके वीडियो सोशल मीडिया में काफी पसंद भी किए जाते हैं.
कितनी है गांव की आबादी ? :जानकारी के मुताबिक तुलसी गांव की आबादी 6000 है. इस आबादी में 11 सौ यूट्यूबर्स रहते हैं.इनमें से 40 लोग यूट्यूब का चैनल चलाते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि गांव के हर घर में एक यूट्यूबर्स रहता है. जहां बच्चों से लेकर बूढ़े तक वीडियो बनाते दिख जाएंगे.हमारी टीम ने तुलसी गांव का दौरा किया.तो पता चला कि गांव में वीडियो बनाने की परंपरा खेल खेल में शुरु हुई.
यूट्यूबर्स को छत्तीसगढ़ी भाषा में मिले ज्यादा सब्सक्राइबर :यूट्यूबर आदित्य बघेल ने बताया कि वो फुल टाइम यूट्यूबर है. उसके चैनल के लगभग 21 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.यूट्यूब वीडियो के अलावा वो वेडिंग का काम भी करता है.पहले आदित्य हिंदी में वीडियो बनाया करता था.लेकिन जब पॉपुलर हुआ तो छत्तीसगढ़ भाषा में वीडियो बनाना शुरु किया.जिससे वीडियो को काफी पसंद किया जाने लगा.वहीं यूट्यूबर सूरज वर्मा ने बताया कि वह खेती करता है. उसका ट्रांसपोर्ट का भी बिजनेस है. शुरू में यूट्यूब में बहुत सारा वीडियो देखता था.इसके बाद खुद ही वीडियो बनाने का फैसला किया.इसके बाद से ही वीडियो बनाने का सिलसिला शुरु है.
इंजीनियरिंग करने के बाद भी बना रहे वीडियो :गांव की युवा इंजीनियर मौसमी वर्मा के मुताबिक उसने इंजीनियरिंग की है.इसके अलावा वो यूट्यूब पर वीडियो बनाती है.