रायपुर: राजधानी में पिछले दो-तीन दिनों से रुक रुककर हल्की और रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
छत्तीसगढ़ में मानसून:एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल के खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन, छिंदवाड़ा, दुर्ग, उत्तर आंध्र प्रदेश और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात निम्न स्तर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. एक विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.