छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Very Heavy Rainfall: छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश की चेतावनी - छत्तीसगढ़ में मानसून

IMD Alert भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी के साथ चेतावनी जारी की. बताया गया है कि 24 घंटे के अंदर 204 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. Rain In Chhattisgarh

very heavy rainfall
छत्तीसगढ़ में बारिश

By

Published : Jul 22, 2023, 8:47 AM IST

रायपुर: राजधानी में पिछले दो-तीन दिनों से रुक रुककर हल्की और रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

छत्तीसगढ़ में मानसून:एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल के खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन, छिंदवाड़ा, दुर्ग, उत्तर आंध्र प्रदेश और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात निम्न स्तर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. एक विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.

शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गलत चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू

प्रदेश के शहरों का तापमान:शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान सक्ति में 35.9 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details