छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Amit Shah visit In Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, रायपुर बीजेपी कार्यालय में ले रहे मीटिंग - raipur news

Amit Shah visit In Chhattisgarh केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर के बीजेपी कार्यालय में अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक यह कोर कमेटी की बैठक है.

Amit Shah visit In Chhattisgarh
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 11:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सियासी बयार बह रही है. यही कारण है कि यहां लगातार केंद्रीय नेताओं का दौरा जारी है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट से वह सीधे बीजेपी मुख्यालय में पहुंचे. यहां वे बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग में जुट गए.

काफी खास है शाह का ये दौरा:दरअसल, अमित शाह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. साल 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह प्रदेश पदाधिकारी के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. इस कड़ी में इस बार भी वह लगातार मीटिंग में जुट गए. बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओममाथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अन्य नेता मौजूद हैं. 2 सितंबर को रायपुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ शाह आरोप पत्र जारी करेंगे. इसके बाद सराईपाली के जनजातीय सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जानिए पूरा शेड्यूल:

  • अमित शाह शुक्रवार रात को रायपुर पहुंचे
  • रात्रि भोजन के बाद कोर कमेटी की बैठक में जुट गए
  • 2 सितंबर को अमित शाह सुबह 10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के लिए रवाना होंगे.
  • दिन के 11 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे.
  • 12:00 दीनदयाल ऑडिटोरियम से प्रदेश कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर के रवाना होंगे.
  • दोपहर को भोजन करने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय से एयरपोर्ट रवाना होंगे.
  • दोपहर 2.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से महासमुंद जिले के सरायपाली एयरपोर्ट पहुचेंगे.
  • 3.15 से 4.30 तक जनजातीय सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
  • शाम 5:00 सरायपाली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • 6:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा की डूबती नैय्या को बचाने खेवनहार बने अमित शाह !
Amit Shah Raipur Visit: छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने थामी चुनावी कमान, रायपुर में बीजेपी नेताओं के साथ इलेक्शन प्लान पर हुआ मंथन
Amit Shah Visit To Chhattisgarh: पीएम मोदी के दौरे से पहले अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा

जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट:चुनाव के तारीख की घोषणा से पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 21 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि शाह की बैठक के बाद दूसरी लिस्ट भी जारी हो जाएगी.

Last Updated : Sep 1, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details