Transporter Burnt Alive In Car Accident: कार के अंदर जिंदा जलकर ट्रांसपोर्टर की मौत, सड़क हादसे के बाद लगी थी आग - Raipur Accident News
Raipur Accident News रायपुर में सड़क हादसे के बाद एक कार में आग लग गई. आग लगने से उसमें सवार ट्रांसपोर्टर की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. Chhattisgarh News
कार के अंदर जिंदा जलकर ट्रांसपोर्टर की मौत
By
Published : Jul 29, 2023, 12:27 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसे में कार सवार की मौत हो गई. जिले के माना थाना अंतर्गत शुक्रवार देर रात कार सवार की कार के अंदर जलकर मौत हो गई. घटना धनेली धुसेरा मार्ग पर हुई है. बताया जा रहा है कि कार में आग लगने से पहले कार का एक्सीडेंट हुआ था.
कार में कैसे लगी आग: एक्सीडेंट के तुरंत बाद कार में आग लग गई. इस दौरान कार का सेंट्रल लॉक हो गया. जिससे कार सवार को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई.
ट्रांसपोर्ट था कार सवार: कार के अंदर मरने वाले की पहचान कर ली गई है. मृतक का नाम चंद्रशेखर सिंह है. जो पेशे से ट्रांसपोर्टर है. मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने घर वालों को इसकी जानकारी दी.
कार के अधजले नंबर प्लेट से मिली जानकारी:ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि माना पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि सड़क हादसे के बाद कार में आगजनी की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने घटनास्थल जाकर देखा तो कार पूरी तरह से जल गई थी और कार के अधजले नंबर प्लेट से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और मृत व्यक्ति की पहचान हो सकी है. माना पुलिस इस घटना से संबंधित और भी जानकारी हासिल करने में लगी हुई है.