First List Of Congress In Chhattisgarh : कांग्रेस की पहली सूची में किसका कट सकता है टिकट, जानिए - धनंजय सिंह
First List Of Congress In Chhattisgarh बीजेपी के 21 प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दलों के बीच कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार तेजी से हो रहा है.सिर्फ विरोधी ही नहीं बल्कि पार्टी के दावेदारों को भी पहली सूची का इंतजार है.पहली सूची में किन दावेदारों के नाम शामिल होंगे, किन दावेदारों को प्राथमिकता दी जाएगी.किनके टिकट कटेंगे.इन सभी बातों को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का दौर जारी है.
रायपुर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी के टिकट घोषणा के बाद अब कांग्रेस में दावेदारों के अंदर टिकट को लेकर होड़ मचने लगी है.ब्लॉक स्तर पर सारे आवेदन मंगवाए जा चुके हैं.जिसमें पैनल बनाने के बाद जिताऊ दावेदार को टिकट सौंपा जाएगा.कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने भी छत्तीसगढ़ में होने राहुल गांधी के दौरे के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की बात कही है. जिसमें मौजूदा मंत्रियों और दिग्गज नेताओं के नामों का ऐलान हो सकता है.इसके पीछे वजह क्या है ये जानने की कोशिश की है ETV भारत ने.
किस आधार पर निकल सकती है पहली सूची ? :राजनीति के जानकारों की माने तो कांग्रेस पहली सूची में उन विधानसभा सीटों पर टिकट बांटेगी जहां पार्टी का उम्मीदवार काफी मजबूत है.इनमें वो सीटें हो सकती हैं,जिनमें मौजूदा समय में सरकार के मंत्री जीतकर आए हैं. संभावना है कि कांग्रेस पार्टी भूपेश सरकार में मौजूद सभी मंत्रियों को टिकट दे सकती है. वर्तमान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित कुल 13 मंत्री हैं.
किन्हें मिल सकती है पहली सूची में जगह ?: वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा की माने तो सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अलावा सरकार में रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्रकुमार, कवासी लखमा, शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल,अमरजीत भगत और मोहन मरकाम मंत्री पद पर हैं.लिहाजा इन तेरह नामों से जुड़ी विधानसभा सीटों पर टिकट का ऐलान हो सकता है.
''पहली सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं,जिन सीटों पर दावेदारों की संख्या कम हैं.संभावना है कि पहली सूची में 25 से 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए जाएंगे.संभावना ये भी है कि जो कांग्रेस की कमजोरी सीट हैं या फिर जहां से कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उन सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कांग्रेस पहली सूची में कर सकती है. जिससे उन्हें क्षेत्र में पकड़ बनाने उम्मीदवारों को समय मिल सके.''- उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार
कितने विधायकों के कट सकते हैं टिकट ? :मौजूदा समय में कांग्रेस के 71 विधायक हैं. जिनमें से 25-30 विधायकों का परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट पार्टी काट सकती है.इसके लिए पार्टी ने सर्वे भी कराया है.जिसमें कई विधायकों की सक्रियता को लेकर पार्टी गंभीर है.वहीं वे विधायक जिनकी शिकायतें कार्यकर्ताओं ने पीसीसी में की है,उनकी भी टिकट पार्टी काट सकती है.
''कांग्रेस आलाकमान सितंबर के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.लेकिन इनमें किसे प्राथमिकता मिलेगी,ये कहना फिलहाल मुश्किल है.क्योंकि ब्लॉक स्तर पर आवेदन मंगवाकर लोकतांत्रिक तरीके से टिकट बांटने की प्रक्रिया अपनाई गई है.जिसमें कई दावेदार सामने आए हैं.ऐसे में दावेदारों का आंकलन करने के बाद भी कांग्रेस पार्टी टिकट बांटेगी.'' धनंजय सिंह ठाकुर,प्रदेश प्रवक्ता
आपको बता दें कि कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर आवेदन जरुर मंगवाएं हैं.लेकिन कई जगहों पर दावेदारों की संख्या काफी ज्यादा है.ऐसे में पार्टी के सामने अंदरूनी नाराजगी को दूर करना सबसे बड़ी चुनौती होगी.कांग्रेस के लिए जल्द से जल्द पहली सूची जारी करना इसलिए भी जरुरी है, क्योंकि कुछ सीटों पर मौजूदा विधायकों को लेकर नाराजगी है.ऐसे में नया प्रत्याशी लाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में सफल हो सकती है.