रायपुर:रायपुर में सोमवार को पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 21 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ग्राहक की तलाश में था आरोपी:ये पूरा मामला रायपुर को कोतवाली थाना क्षेत्र का है. विशारद अस्पताल के पास सुबोध कुमार गुप्ता गांजा खपाने के फिराक में था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी ग्राहक की तलाश कर रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने 21 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ग) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.