रायपुर : आज के समय में कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अंदर बड़ी पार्टी है. अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान पार्टी ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की. अब मौका एक बार फिर से चुनाव का है. इसलिए चुनाव से पहले टिकट बंटवारे को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा काफी सक्रिय हो चुकी हैं. सम्मेलनों में हिस्सा लेने के अलावा कार्यकर्ताओं से सेलजा वन टू वन चर्चा कर रहीं हैं. इस दौरान जब कुमारी सेलजा से पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में 50 फीसदी टिकट युवाओं को पार्टी देंगी ? इस पर सेलजा ने कहा कि ये सारी बातें सिर्फ कहने की होती है. आप भी पढ़िए कुमारी सेलजा ने टिकट बंटवारे को लेकर क्या कहा.
सवाल : चुनाव को लेकर टिकट के दावेदार कांग्रेस भवन पहुंच रहे हैं, यहां आप उनसे संभागवार वन टू वन चर्चा कर रहीं हैं, किस तरह की तैयारी है ?
जवाब :हमारे लोगों और जनता में बहुत उत्साह है. लोग इंतजार में हैं कि कब चुनाव आए और जो भारतीय जनता पार्टी का दुष्प्रचार चल रहा है उसका उचित जवाब दें. यहां फिर से हमारी सरकार बने. इतने वक्त में जो काम हुए हैं, आने वाले समय में और भी ज्यादा काम हो.
Kumari Selja Big Statement : पचास फीसदी युवाओं को टिकट देना सिर्फ कहने की बातें : कुमारी सेलजा - टिकट बंटवारा
Kumari Selja Big Statement छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर अब टिकट लेने की होड़ मची है. इसके लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा एक एक कार्यकर्ता से वन टू वन मुलाकात कर रहीं हैं. ईटीवी भारत ने कुमारी सेलजा से टिकट बांटने को लेकर कई सवाल पूछे.
सवाल : चुनाव के दौरान बीजेपी काफी आक्रामक नजर आ रही है, बेरोजगारी, गाय, डीएमएफ फंड सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है ?
जवाब :यह कोई मुद्दे नहीं है, लोगों के काम हुए है. विकास के कार्य हुए हैं. बीजेपी के पास कुछ कहने को नहीं है, इसलिए इस तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं, सबसे पहले यह अपने पिछले 15 साल के कुशासन का जवाब दें, उसके आगे फिर बात करें.
सवाल : इस बार आदिवासी सीट आपके लिए चुनौती हो सकती है, आदिवासी नाराज है, अरविंद नेताम ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है?
जवाब : ऐसी कोई बात नहीं है, जो काम हुए हैं कल हमने देखा है. सरगुजा और बस्तर दोनों जगह हमारे कार्यक्रम थे.अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया. उन लोगों में खासतौर पर आदिवासी में यह पूरी तरह से एक जागरूकता है कि उनके लिए कांग्रेस पार्टी ही अपनी पार्टी है. बांटने का जो काम होता है, उससे ना तो किसी समुदाय का फायदा होता है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस तरह की बातें फैलाई जाती है कि समुदायों में जातियों में धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जाए. उससे ही भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.लेकिन लोग उनकी इस बात को समझ गए हैं. यह बंटवारा नहीं होगा. सब समुदाय, जाति, धर्म मिलजुल कर अपनी पार्टी कांग्रेस पार्टी का साथ देंगे.
जवाब : कांग्रेस के द्वारा युवाओं को मौका दिया जाने की बात कही जा रही है, 50% सीटों पर युवाओं को मौका दिया जाएगा?
जवाब : यह कहने की बातें होती हैं. बात ये है कि युवाओं को भी मौका दिया जाता है. महिलाओं को भी मौका दिया जाता है .हर वर्ग का हमारा प्रयास रहता है सबको मौका दें .उचित स्थान दें, लोगों की इच्छा भी होती है. नए लोग सामने आए. हमेशा यह कांग्रेस पार्टी में रहा हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा इन दोनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. जहां वे एक के बाद एक बैठकें ले रहीं है. इस बीच कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कुमारी कुमारी सेलजा मौजूद थी. जहां उन्होंने चुनाव को लेकर संभागवार बैठक ले रही है, साथ ही संभाग जिला और विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा कर रही हैं. इस बीच टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवार भी एक-एक कर कांग्रेस भवन पहुंच रहे हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की क्या तैयारी हैं. किस तरह से टिकट वितरण होगा, बीजेपी को लेकर कांग्रेस क्या सोचती है.इन सभी बातों का सेलजा ने जवाब दिया.