Shiv Sena Leader Joins BJP In Raipur: चुनावी साल के दौरान रायपुर में शिवसेना को झटका, 100 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल, कुल 700 युवाओं ने थामा बीजेपी का दामन - रायपुर में शिवसेना को झटका
Shiv Sena Leader Joins BJP In Raipur: रायपुर में 700 से अधिक लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया. ये सभी भाजपा के काम से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए. बता दें कि इनमें से 100 कार्यकर्ता शिवसेना के बताए जा रहे हैं.
रायपुर के युवाओं ने भाजपा का दामन थामा
By
Published : Aug 6, 2023, 10:56 PM IST
युवाओं ने किया भाजपा में प्रवेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अभी हर पार्टी अपना कुनबा मजबूत करने में जुटी हुई है. इस बीच आज रायपुर में 700 युवाओं ने भाजपा का दामन थामा. रविवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाजपा प्रवेश किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अमित साहू ने 700 से अधिक युवाओं को भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया. बीजेपी में शामिल होने वाले 100 कार्यकर्ता शिवसेना के बताए जा रहे हैं.
"कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए युवाओं को झूठे सपने दिखाए. छत्तीसगढ़ के युवा तैयार हैं. कांग्रेस की सरकार निर्वस्त्र हो गई है क्योंकि इनके राज में हमारे युवाओं को निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करना पड़ा. कांग्रेस ने युवाओं को सिर्फ धोखा दिया है. -बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता विधायक
कौन से नेता बीजेपी में हुए शामिल ? :भाजपा में प्रवेश करने वालों में शिवसेना के जिला महासचिव राहुल सोनवानी, जिला सचिव रायपुर चंद्रकांत वर्मा शामिल है. जिला उपाध्यक्ष प्रमोद दुबे, त्रिलोकी नाथ यादव, आनंद साहू, खीलेश बंजारे, तामेश्वर मरकाम, खूबचंद मरकाम सहित सैकड़ों शिवसेना के नेताओं ने बीजेपी में प्रवेश किया.
लगातार युवाओं का रुझान भारतीय जनता पार्टी में बढ़ रहा है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जो देश और छत्तीसगढ़ को कुशल, सक्षम और बेदाग नेतृत्व देकर आगे बढ़ा सकती है. -अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी के काम से प्रभावित होकर हुए शामिल:भाजपा में प्रवेश करने वाले युवाओं की मानें तो युवाओं ने कांग्रेस के छलावे में आकर एक बार कांग्रेस को अवसर दिया, लेकिन कांग्रेस की भ्रष्ट भूपेश सरकार ने युवा पीढ़ी के साथ धोखेबाजी की.युवाओं के भविष्य के साथ भी भ्रष्टाचार करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया. 15 साल में इसे देश के विकसित राज्यों की कतार में खड़ा किया. युवाओं की मानें तो ये सभी भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. इस राजनीतिक घटनाक्रम पर अब देखना होगा कि कांग्रेस और शिवसेना की तरफ से क्या स्टेटमेंट आता है.