रायपुर: जिस व्यक्ति की राशि में चंद्रमा है, उस राशि पर से यदि शनि गुजरता है. तो माना जाता है कि शनि की साढ़ेसाती उस व्यक्ति पर है. शनि जिस घर में होता है, उसकी अगली और पिछली राशि को भी वह प्रभावित करता है. इसलिए माना जाता है कि उन राशियों में भी साढ़ेसाती चल रही है. चंद्र राशि से पिछले घर में अगर शनि हो तो शनि का साढ़ेसाती का आखिरी चरण जिस राशि में चंद्रमा है. वही दूसरा चरण और उसके अगले घर में शनि का पहला चरण माना जाता है. इसका समय साढ़े सात साल का माना जाता है.
शनि के साढ़ेसाती का प्रभाव: यह जरूरी नहीं कि शनि की साढ़ेसाती हर एक जातक के लिए खराब हो. तुला, वृषभ, मकर और कुंभ लग्न के जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती अपनी स्थिति के अनुसार, जिस घर में वह स्थित है, राजयोग देती है. कई जातक शनि की साढ़ेसाती की अवस्था में ही प्रधानमंत्री का पद प्राप्त करते हुए देखे गए हैं. साढ़ेसाती इन लग्न के जातकों को राजयोग देती है. शेष राशि के लिए राजयोग नहीं देती, लेकिन तनाव अधिक देती है. बहुत कष्ट होता है. शनि की साढ़ेसाती कई बार तो व्यक्ति को पूरी तरह तोड़कर रख देती है.