छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Amit Shah Visit: सहारा निवेशकों के लिए सभी जिलों में शुरू होंगे सहायता केंद्र, रायपुर में अमित शाह के सामने अरुण साव की घोषणा

Chhattisgarh Amit Shah Visit रायपुर के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने शनिवार को भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई. रविवार को सहारा इंडिया और 12 अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अमित शाह का अभिनंदन किया. इस दौरान प्रदेश के सहारा निवेशकों के लिए बड़ी घोषणा की गई.Raipur News

sahara india help center
सहारा निवेशकों के लिए सहायता केंद्र

By

Published : Jul 23, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 2:34 PM IST

सहारा निवेशकों के लिए सहायता केंद्र

रायपुर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए थे. बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्हें चुनाव से संबंधित टास्क दिए गए. सूत्रों के हवाले से चर्चा है कि वह अब हर महीने शाह छत्तीसगढ़ आएंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बीजेपी कार्यालय के सभागार में विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की.

केंद्र सरकार की तरफ से 12 अनुसूचित जनजाति जो मात्रात्मक त्रुटि के कारण अनुसूची जनजाति की सूची से बाहर थे, उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर समाज के लोगो ने अमित शाह को धन्यवाद दिया. इसी तरह महरा समाज को एससी वर्ग में भी शामिल किया गया.

बीजेपी ने इस महत्वपूर्ण अभियान में लाखों लोगों की समस्या और मांग के लिए संघर्ष किया है. अमित शाह की पहल पर और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से आज विकास की दिशा में समाज आगे बढ़ा है. महार जाति की पीढ़ियां भटकती रही अब उनकी समस्या के निराकरण के बाद उन्हें राहत मिलेगी- रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

Amit Shah: पिछले बार के दिए टारगेट पर देर रात तक अमित शाह ने ली हाई लेवल मीटिंग
Nankiram Kanwar Angry: अमित शाह की बैठक में जाने से रोके जाने पर ननकीराम कंवर नाराज
Raman Singh On Mamata Banerjee: ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में स्थिति संभालने में असमर्थ: रमन सिंह

सहारा इंडिया के प्रभावितों के लिए पोर्टल शुरू कर निवेशकों की राशि वापस करवाने के लिए सहायता केंद्र खोलने पर भी लोगों ने अमित शाह का आभार जताया. कार्यक्रम के दौरान अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने घोषणा की कि सभी जिलों में सहारा निवेशकों के लिए सहायता केंद्र खोले जाएंगे.

सहारा निवेशकों की करोड़ों की राशि को जारी करने का काम अमित शाह ने किया और ऐसा देश में पहली बार हुआ. सहारा निवेशकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उसके बाद पैसे वापसी की जाएगी. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

शनिवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे. उन्होंने देर रात तक भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेताओं कीहाई लेवल बैठक ली. यह बैठक लगभग 2:30 से 3 घंटे चली. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई. पिछली दौरे के समय अमित शाह ने बैठक के दौरान जो टारगेट दिया था, उन सभी विषयों पर भी चर्चा की गई.

बैठक में कौन मौजूद रहा: बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा मौजूद रहे. इनके साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, चुनाव प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बैठक में शामिल रहे.

Last Updated : Jul 23, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details