रायपुर:रायपुर में शनिवार शाम भीषण सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, सड़क हादसे में मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया है.
राखी थाना क्षेत्र की है घटना:राखी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम ग्राम खंडवा से रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी जाने वाली सड़क पर एक्सीडेंट हुआ. हाईवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर 1 घंटे तक चक्काजाम भी किया था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. राखी पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को हिरासत में लेने के साथ ही हाईवा को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में धारा 279, 304 A के तहत कार्रवाई की है.