छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raman Singh On Mamata Banerjee: ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में स्थिति संभालने में असमर्थ: रमन सिंह - रमन सिंह

Raman Singh On Mamata Banerjee भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बंगाल को संभाल नहीं पाने का आरोप लगाया. raipur news

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 23, 2023, 7:15 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रमन सिंह ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य की स्थिति को संभालने में असमर्थ हैं.

बंगाल के मामले में चुप बैठने का आरोप: रमन सिंह ने कहा कि बंगाल सीएम सत्ता का दुरुपयोग करती हैं. देश के विभिन्न मुद्दों पर तो अपनी आवाज उठाती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में हर दिन कई घटनाएं हो रही हैं. वह उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं करती हैं. बता दें कि भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले दो आदिवासी महिलाओं को नग्न किया गया और प्रताड़ित किया गया, जबकि पुलिस 'मूक दर्शक' बनी रही.

Politics On ED IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी छापेमारी पर सियासत, सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज
Assembly Elections 2023 : बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के 109 प्वाइंट बीजेपी के लिए साबित होंगे ब्रह्मास्त्र !

पश्चिम बंगाल में क्या हुआ:बीजेपी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्वीटर एकाउंट में एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर कर ये आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, उनको प्रताड़ित किया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. घटना 19 जुलाई को मालदा में हुई थी. उन्होंने अपराध की धुंधली तस्वीरों वाला एक वीडियो पोस्ट किया है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है. उन्होंने मालदा के वायरल वीडियो पर कांग्रेस की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और उसे 'मूक दर्शक' बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details