Rain Slows Down In Chhattisgarh: मानसून की रफ्तार हुई धीमी, लेकिन बांग्लादेश के सिस्टम का दिखेगा असर, हल्की बारिश के आसार
Rain Slows Down In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून धीमी हो गई है. मौसम विभाग ने इसकी वजह मानसून द्रोणिका पश्चिम हिमालय की तरफ चला जाना बताया है. लेकिन बांग्लादेश के ऊपर बने सिस्टम की वजह से आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में मानसून धीमी
By
Published : Aug 9, 2023, 2:30 PM IST
रायपुर: पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार कम हुई है. राजधानी रायपुर में तो धूप चढ़ते ही उमस और गर्मी महसूस होने लगी है. वैसे तो मानसूनी बारिश का सीजन जून से लेकर सितंबर तक माना जाता है. प्रदेश में 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक झमाझम भारी बारिश भी हुई थी. लेकिन अब बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. मौसम विभाग ने बांग्लादेश के ऊपर बने सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना बताई है.
बारिश थमने की क्या है वजह? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "मानसून द्रोणिका पश्चिम हिमालय की तरफ चला गया है, इसलिए बारिश में कमी आई है. बुधवार की सुबह राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं. लेकिन गर्मी और उमस बराबर बनी हुई है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है."
"एक चक्रीय चक्रवात उतरी बांग्लादेश के ऊपर समुद्र तल पर 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव की वजह से बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है." - जनक राम साहू, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग
प्रदेश में अब तक 55 फीसदी हुई बारिश: मानसून सीजन में छत्तीसगढ़ में 1142 मिलीमीटर बारिश होती है. जिसमें से अब तक 623 मिलीमीटर बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 55 फीसदी बारिश हो गई है. मौसम विभाग ने 15 अगस्त के बाद प्रदेश के मौसम में थोड़ा बदलाव आने की भी बात कही है. बांग्लादेश के ऊपर बना सिस्टम अगर और फैलता है, तो प्रदेश में फिर से तेज बारिश के आसार बनेंगे.
बारिश थमने से तापमान में बढ़ा: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश कम हो गई है. जिसकी वजह से कई इलाकों का तापमान थोड़ा बढ़ा है. बुधवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री था. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री मापा गया था.