रायपुर: पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि शुक्रवार की सुबह मानसूनी बारिश की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है. लेकिन रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की हल्की बौछार पड़ती रहेगी. शहरों के अधिकतम तापमान में भी कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. रायपुर मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान बारिश में कमी आने की संभावना जताई है.
राजधानी रायपुर में सुबह से हल्की बूंदाबांदी: शनिवार की सुबह राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. पिछले दो दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई निचली बस्तियों के साथ ही कॉलोनी में जल भराव की स्थिति भी निर्मित हुई थी. शुक्रवार को रायपुर के धनेली और सेजबाहर इलाके में बाढ़ में फंसे लगभग 50 लोगों को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकल गया था.
बारिश की रफ्तार कम होने की वजह: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "एक कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. वहीं एक चक्रवात (साइक्लोनिक स्टॉर्म) मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में फैला हुआ है. जो पहले छ्त्तीसगढ़ तक फैला हुआ था. लेकिन इलके पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश नहीं होगी.