रायपुर :राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 1 जून 2023 से 8 सितंबर 2023 तक राज्य में हुई वर्षा के आंकड़े जारी किए हैं. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक अब तक राज्य में 819.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. ये आंकड़े हर जिले से 01 जून 2023 से 8 सितंबर की सुबह तक रिकॉर्ड किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1390 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 365.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है.
Rain Situation In Chhattisgarh : बीजापुर में बादल हुए मेहरबान,लेकिन सरगुजा का बुरा हाल, जानिए कहां कितनी हुई बारिश ?
Rain Situation In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में इस साल मॉनसून मेहरबान नहीं रहा.प्रदेश के कई जिलों में किसान कम बारिश के कारण परेशान हुए. लेकिन किसानों ने सिंचाई के दूसरे संसाधनों से पानी की कमी पूरी की.वहीं बारिश की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में दर्ज की गई है.वहीं सरगुजा इस मामले में सूखा रहा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 8, 2023, 9:32 PM IST
सरगुजा संभाग में सबसे कम हुई बारिश :राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सूरजपुर जिले में 690.2 मिमी, बलरामपुर में 753.8 मिमी, जशपुर में 670.3 मिमी, कोरिया में 763.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 791.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी. रायपुर जिले में 908 मिमी, बलौदाबाजार में 806 मिमी, गरियाबंद में 723.2 मिमी, महासमुंद में 834.2 मिमी, धमतरी में 782.2 मिमी, बिलासपुर में 845.7 मिमी और मुंगेली में 987.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि रायगढ़ में 945.8 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 733.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 698.4 मिमी, सक्ती में 704.1 मिमी, कोरबा में 800.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 859.0 मिमी और दुर्ग में 696.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
बीजापुर के बाद सुकमा में ज्यादा बरसे बदरा :कबीरधाम जिले में 643.2 मिमी, राजनांदगांव में 913.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1055.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 843.8 मिमी, बालोद में 847.3 मिमी बारिश हुई है. तो वहीं बेमेतरा में 648.1 मिमी, बस्तर में 874.3 मिमी, कोण्डागांव में 890.2 मिमी, कांकेर में 816.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि नारायणपुर में 793.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 913.9 मिमी और सुकमा में 1223.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकॉर्ड की गई.