रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेन कैंसिल होने पर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है. इसी के तहत कांग्रेस ने 13 सितंबर को प्रदेश स्तरीय रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है.वहीं बीजेपी की माने तो कई बार मेंटेनेंस सहित दूसरे कामों के लिए ट्रेनें रद्द की जाती हैं.लेकिन उसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी होती है. फिर भी कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है.वहीं राजनीति के जानकारों की माने तो आगामी दिनों में प्रदेश में चुनाव है.इसलिए ट्रेन का मुद्दा भी चुनाव में छाया रहेगा.
कांग्रेस ने रद्द ट्रेनों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने मोदी सरकार पर हमला बोला.बैज के मुताबिक बीजेपी के सांसद मौन रहकर आम जनता की पीड़ा को बढ़ाने में लगे हैं. बीजेपी के 9 सांसदों की निष्क्रियता का नुकसान छत्तीसगढ़ की जनता को उठाना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता के परेशानियों में कभी भी बीजेपी के सांसद जनता के पक्ष में खड़े नहीं हुए.बीते कुछ महीनों से 2600 से अधिक जो ट्रेन बंद हुई. जिसके कारण प्रदेश के ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि लगातार छत्तीसगढ़ की यात्री ट्रेनों बिना किसी कारण के रद्द किया जा रहा है. जिससे लोगों को तकलीफ हो रही है.
''तीज त्योहार सहित बीमारी के दौरान लोग ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस दौरान इसे बिना किसी पूर्व सूचना और वैकल्पिक व्यवस्था के बंद कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि जिससे रेलवे डूब जाए और मोदी सरकार उसे अदानी को सौंप दें. रद्द हो रही ट्रेनों के खिलाफ कांग्रेस 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन प्रदेश के सभी जिलों में करेगी.'' सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग कांग्रेस
बीजेपी ने साधा निशाना :वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आंदोलन को लेकर निशाना साधा है. बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास के मुताबिक कांग्रेस के पास 5 सालों में बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए ट्रेन का बहाना लेकर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करना चाहती है.