छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics On PM Modi Visit : बिलासपुर में मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग तेज, जानिए बिलासपुर में ही दौरा क्यों?

Politics On PM Modi Visit बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है.इसे लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी जहां पीएम मोदी की सभा को गेम चेंजर मान रही है.वहीं कांग्रेस का मानना है कि जितनी बार मोदी आएंगी उतनी ज्यादा सीटें बीजेपी की कम होगी.वहीं राजनीति के जानकारों का मानना है कि जहां बीजेपी मजबूत है वहां पार्टी पीएम मोदी के दौरे करवाकर माहौल अपने पक्ष में करना चाह रही है.BJP Focus On Bilaspur division

Politics On PM Modi Visit
बिलासपुर में मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग तेज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 9:10 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 11:45 PM IST

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर बढ़ी सियासी गर्मी

रायपुर : बिलासपुर संभाग में पीएम मोदी दूसरी बार सभा करने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सियासत भी जोरों पर हैं.एक तरफ बीजेपी का दावा है कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के बाद परिवर्तन महासंकल्प रैली पार्टी के लिए संजीवनी का काम करेगी.तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के दावों पर पलटवार किया है.कांग्रेस की माने तो पहले भी पीएम मोदी का दौरा छत्तीसगढ़ में हो चुका है.लेकिन उन दौरों में पीएम मोदी ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया.पीएम मोदी आए और सिर्फ कांग्रेस को कोसा.लिहाजा इन दौरों का कोई असर नहीं होगा.

बिलासपुर में ही परिवर्तन यात्रा का समापन क्यों ? :आपको बता दें कि बिलासपुर संभाग में विधानसभा की 24 सीटें आती है.पिछले चुनाव में बिलासपुर संभाग में ही बीजेपी का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था.लिहाजा पार्टी नहीं चाहती कि अपनी बढ़त को जरा भी कम होने दे. वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव बिलासपुर से सांसद हैं.इसलिए कहीं ना कहीं उनके लिए केंद्रीय नेतृत्व के सामने बिलासपुर में शक्ति प्रदर्शन करना आसान है.लिहाजा दो परिवर्तन यात्राओं का समापन और परिवर्तन महा संकल्प रैली में पीएम मोदी की मौजूदगी में चुनावी शंखनाद कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए फायदे का सौदा होगा.


पीएम मोदी ने प्रदेश को दी बड़ी सौगातें :पीएममोदी के इस प्रवास को लेकर बीजेपी नेता अनुराग अग्रवाल का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को हजारों रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में सीएम को मंच में खड़े होकर लोगों को रोकना पड़ा था.वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं.

'' केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है. इसे खुद उपमुख्यमंत्री ने मंच से स्वीकारा है.मुख्यमंत्री ने भी एक सभा के दौरान कहा था कि हम यदि कोई प्रस्ताव देते हैं तो उसको पहले ही नितिन गडकरी स्वीकार कर लेते हैं.'' अनुराग अग्रवाल, प्रवक्ता बीजेपी

बिलासपुर संभाग में फोकस क्यों : पीएम मोदी के दौरे और परिवर्तन यात्रा के समापन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे का कहना है कि पिछला विधानसभा चुनाव में संभागवार देखा जाए तो रायपुर, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में से सिर्फ बिलासपुर संभाग में ही बीजेपी की स्थिति कुछ ठीक थी. बस्तर में 12 की 12 सीटें और सरगुजा की 14 की 14 सीटें कांग्रेस के पास हैं. ऐसे में भी प्रदेश में बीजेपी कहीं थोड़ी मजबूत है तो वह बिलासपुर संभाग है.

'' बिलासपुर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक आते हैं. इसलिए भी यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. पार्टी वहां के नेताओं को काफी तवज्जो भी दे रही है.''अनिरुद्ध दुबे, वरिष्ठ पत्रकार

कांग्रेस को बीजेपी के दावों से इत्तेफाक :कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी के दावों पर पलटवार किया है.सुशील आनंद शुक्ला की माने तो पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की सभाओं में सिर्फ कांग्रेस को कोसा है. प्रधानमंत्री सिर्फ विपक्षी दलों को कोसने का काम करते हैं ,जो कहीं ना कहीं उनकी नाकामी साबित करती है.

''नरेंद्र मोदी जितनी बार छत्तीसगढ़ आएंगे उतना ज्यादा कांग्रेस को फायदा होगा और उतनी उसकी सीटें बढ़ेंगी.'' -सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग कांग्रेस

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ दौरे में दी करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी, रायगढ़ में विजय शंखनाद रैली में हुए शामिल
पीएम मोदी के दौरे को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान,जानिए क्या कहा ?

आपको बता दें कि भले ही पीएम मोदी के दौरे और परिवर्तन यात्रा के बिलासपुर में समापन को लेकर सियासत गर्म हो रही है.लेकिन बिलासपुर संभाग में पीएम मोदी की दो सभाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता.अपने पहले दौरे में पीएम मोदी ने प्रदेश को 6 हजार करोड़ की सौगातें दी थी.वहीं अब परिवर्तन महा संकल्प यात्रा में बीजेपी का चुनावी शंखनाद करने मोदी बिलासपुर आ रहे हैं. जिसका असर बिलासपुर की संभाग की विधानसभा सीटों पर जरुर पड़ेगा.

Last Updated : Sep 29, 2023, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details