रायपुर : बिलासपुर संभाग में पीएम मोदी दूसरी बार सभा करने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सियासत भी जोरों पर हैं.एक तरफ बीजेपी का दावा है कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के बाद परिवर्तन महासंकल्प रैली पार्टी के लिए संजीवनी का काम करेगी.तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के दावों पर पलटवार किया है.कांग्रेस की माने तो पहले भी पीएम मोदी का दौरा छत्तीसगढ़ में हो चुका है.लेकिन उन दौरों में पीएम मोदी ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया.पीएम मोदी आए और सिर्फ कांग्रेस को कोसा.लिहाजा इन दौरों का कोई असर नहीं होगा.
बिलासपुर में ही परिवर्तन यात्रा का समापन क्यों ? :आपको बता दें कि बिलासपुर संभाग में विधानसभा की 24 सीटें आती है.पिछले चुनाव में बिलासपुर संभाग में ही बीजेपी का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था.लिहाजा पार्टी नहीं चाहती कि अपनी बढ़त को जरा भी कम होने दे. वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव बिलासपुर से सांसद हैं.इसलिए कहीं ना कहीं उनके लिए केंद्रीय नेतृत्व के सामने बिलासपुर में शक्ति प्रदर्शन करना आसान है.लिहाजा दो परिवर्तन यात्राओं का समापन और परिवर्तन महा संकल्प रैली में पीएम मोदी की मौजूदगी में चुनावी शंखनाद कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए फायदे का सौदा होगा.
पीएम मोदी ने प्रदेश को दी बड़ी सौगातें :पीएममोदी के इस प्रवास को लेकर बीजेपी नेता अनुराग अग्रवाल का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को हजारों रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में सीएम को मंच में खड़े होकर लोगों को रोकना पड़ा था.वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं.
'' केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है. इसे खुद उपमुख्यमंत्री ने मंच से स्वीकारा है.मुख्यमंत्री ने भी एक सभा के दौरान कहा था कि हम यदि कोई प्रस्ताव देते हैं तो उसको पहले ही नितिन गडकरी स्वीकार कर लेते हैं.'' अनुराग अग्रवाल, प्रवक्ता बीजेपी